Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • Congress Candiadate List Loksabha Election 2019: कांग्रेस ने जारी की गुजरात, राजस्थान और यूपी के 31 उम्मीदवारों की लिस्ट, जोधपुर से वैभव गहलोत और अलवर से भंवर जितेंद्र सिंह को लोकसभा टिकट

Congress Candiadate List Loksabha Election 2019: कांग्रेस ने जारी की गुजरात, राजस्थान और यूपी के 31 उम्मीदवारों की लिस्ट, जोधपुर से वैभव गहलोत और अलवर से भंवर जितेंद्र सिंह को लोकसभा टिकट

Congress Candiadate List Loksabha Election 2019: लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर राहुल गांधी की कांग्रेस पार्टी ने गुजरात, राजस्थान और उत्तर प्रदेश की 31 सीटों पर उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. राजस्थान सीएम अशोक गहलौत के बेटे वैभव गहलोत को जोधपुर से चुनाव लड़ रहे हैं.

Advertisement
Rahul Gandhi says sorry in supreme court on Chowkidar chor hai remarks social media reactions
  • March 28, 2019 11:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी की कांग्रेस सेंट्रल कमिटी ने 31 उम्मीदवारों की नौंवी लिस्ट जारी कर दी है. इसमें 19 प्रत्याशी राजस्थान, 6 गुजरात और 6 प्रत्याशी उत्तर प्रदेश के हैं. जारी लिस्ट के अनुसार, राजस्थान सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को जोधपुर से उम्मीदवार घोषित किया गया है. वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह अलवर से चुनावी मैदान में उतारा गया है. 

बता दें कि इससे पहले कांग्रेस पार्टी उम्मीदवारों की 8 लिस्ट जारी कर चुकी है. जिनमें देशभर के कई राज्यों के उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है. 11 अप्रैल से पहले चरण का मतदान शुरू हो जाएगा. चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी जमकर तैयारियां शुरू कर दी हैं. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी लगातार रैलियों और जनसभाओं को संबोधित करने में व्यस्त हैं, वहीं उनकी बहन और ईस्ट यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी भी उत्तर प्रदेश में जमकर प्रचार कर रही है.

राजस्थान

बीकानेर एससी- मदन गोपाल मेघवाल
चुरू- राफिक मंडेलिया
झुनझुनु- श्रवण कुमार
सीकर- सुभाष महारिया
जयपुर- ज्योति खंडेलवाल
अलवर- जितेंद्र सिंह
भरतपुर एससी- अभिजीत कुमार जाटव
करौली-धौलपुर एसी- संजय कुमार जाटव
दौसा एसटी- सविता मीणा
टोंक-सवाईमाधोपुर- नमो नरायण मीणा
नागौर- ज्योति मिर्धा
पाली- बद्रीराम जाखर
जोधपुर- वैभव गहलोत
बारमेर- मानवेंद्र सिंह
जालौर- रतन देवसी
उदयपुर एसटी- रघुवीर सिंह मीणा
बांसवाड़ा एसटी- ताराचंद भागौरा
चित्तौड़गढ़- गोपाल सिंह
कोटा- रामनारायण मीणा

इसके साथ ही बात करें उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के प्रत्याशियों की सूची के बारे में तो उसमें यूपी की 6  लोकसभा सीटें शामिल है. जिसके लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों का ऐलान किया है. 

उत्तर प्रदेश

संभल- मेजर जेपी सिंह
शाहजहांपुर एससी- ब्रह्मस्वरुप सागर
झांसी- शिव शरण कुशवाह
फूलपुर- पंकज निरंजन
महाराजगंज- तनुश्री त्रिपाठी
देवरिया- नियाज अहमद

वहीं गुजरात की 6 सीटों के लिए भी कांग्रेस ने अपने कैंडिडेटों की लिस्ट जारी की है-

गुजरात

पाटन- जगदीश ठाकुर
राजकोट- ललित कगाखारा
पोरबंदर- ललित बसौया
जूनागढ़- पंजाभाई वंस
पंचमहल- बीके खंत
वलसाड़ एसटी- जीतू चौधरी

इस आधार पर आने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस ने अपनी इरादे साफ कर दिए कि इस बार वह चुनाव में किसी भी राजनीतिक दल को टक्कर देने के लिए पूरी तरह तैयार है. वहीं चर्चा करें कांग्रेस के 31 उम्मीदवारों की सूची के बारे में तो कांग्रेस ने नए कैंडिडेटों के अलावा अपने पुराने प्रत्याशियों पर एक बार फिर से दांव खेला है. 

Urmila Matondkar on Narendra Modi: कांग्रेस में शामिल हुईं उर्मिला मातोंडकर ने फिर उठाया असहिष्णुता का मुद्दा, कहा- मोदी राज में धर्म के नाम पर हो रहे हैं कत्ल

Priyanka Gandhi UP Congress Elections 2022: क्या कांग्रेस ने 2019 के लोकसभा चुनाव में हार मान ली है जो प्रियंका गांधी यूपी में 2022 की तैयारी को कह रही हैं

Tags

Advertisement