Congress Attacks on 100 Days of Modi Govt 2.0: बीजेपी सरकार के 100 दिन पूरे होने पर कांग्रेस ने साधा जमकर निशाना, बताया- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आर्थिक मोर्चे पर फेल, देश में अराजकता और उत्पीड़न का माहौल

Congress Attacks on 100 Days of Modi Govt 2.0, Modi Sarkaar ke 100 saal pure hone par congress ne saadha nishana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बीेजेपी सरकार के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने को आए हैं. कांग्रेस ने इस पर जमकर निशाना साधा है. विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने कहा कि मोदी सरकार के 100 दिन के कार्यकाल में देश में अराजकता और उत्पीड़न का माहौल बढ़ा है. कानून व्यवस्था कमजोर हुई है. देश में आर्थिक मंदी का दौर चल रहा है और पीएम मोदी इसे स्वीकार नहीं कर रहे हैं. ऑटोमोबाइल सेक्टर में लाखों लोगों की नौकरियां चली गई हैं.

Advertisement
Congress Attacks on 100 Days of Modi Govt 2.0: बीजेपी सरकार के 100 दिन पूरे होने पर कांग्रेस ने साधा जमकर निशाना, बताया- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आर्थिक मोर्चे पर फेल, देश में अराजकता और उत्पीड़न का माहौल

Aanchal Pandey

  • September 8, 2019 5:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बीजेपी सरकार के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने पर कांग्रेस ने निशाना साधा है. कांग्रेस ने मोदी सरकार 2.0 को अव्यवस्था, अराजकता और उत्पीड़न का शासन करार दिया. वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा कि नोटबंदी की वजह से देश की अर्थव्यवस्था गड़बड़ाई है और पीएम मोदी यह मानने को तैयार नहीं हैं. भारत आर्थिक मंदी से जूझ रहा है. बेरोजगारी चरम पर पहुंच गई है. कपिल सिब्बल ने मोदी सरकार को अहंकारी सरकार बताया है.

मोदी 2.0 सरकार 100 दिन पूरे हो जाने पर कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर बीजेपी के खिलाफ मुहिम चलाई है. कांग्रेस ने ट्विटर समेत अन्य सोशल मीडिया पर वीडियो के जरिए पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. वीडियो में कांग्रेस ने बताया है कि देश गरीबी और बेरोजगारी से जूझ रहा है. प्रधानमंत्री को इसकी चिंता नहीं है. कांग्रेस ने पीएम मोदी के पिछले कुछ बयानों को भी उसमें सम्मिलित कर उन्हें ट्रोल किया है. देखें ये वीडियो-

इसके साथ ही कांग्रेस ने ऑटोमोबाइल सेक्टर में आई मंदी के मुद्दे को भी उठाया. कांग्रेस ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए बताया कि पिछले कुछ सालों में पहली बार ऑटोमोबाइल सेक्टर भारी मंदी से गुजर रहा है. केंद्र सरकार भारत की अर्थव्यवस्था को अमेरिका और चीन से भी बेहतर बता रही है. समाधान करने से पहले समस्याओं को समझना जरूरी है, उन्हें स्वीकार करना जरूरी है, जिसमें सरकार फेल हुई है.

पूर्व मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा कि ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में करीब 3.5 लाख कर्मचारियों की नौकरियां चली गई हैं. कांग्रेस ने कहा कि पिछले कुछ महीनों में भीड़जनित हिंसा के अपराधों में बढ़ोतरी हुई है. जून और अगस्त 2019 में बच्चा चोरी की अफवाह से 100 से ज्यादा लोगों की मौतें हुईं. वहीं घृणित अपराध के भी 50 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए.

कांग्रेस ने बीजेपी पर बदले की राजनीति का भी आरोप लगाया. विपक्षी पार्टी का कहना है कि देश की जीडीपी 5 प्रतिशत तक गिर गई तो बीजेपी ने पूर्व वित्त मंत्री पी चिंदबरम को गिरफ्तार कर इसका बदला लिया. वहीं पूरे एशिया में भारतीय रुपया कमजोर हुआ तो कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डी के शिवकुमार को अरेस्ट करवा लिया.

PM Narendra Modi In Rohtak Rally: हरियाणा के रोहतक में विजय संकल्प रैली में बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी- हमारी सरकार के 100 दिन विकास और विश्वास के

Narendra Modi Govt 100 Days Report Card: नरेंद्र मोदी सरकार 2.0 के 100 दिन पूरे होने पर 9-10 सितंबर को जनता के सामने रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगे केंद्रीय मंत्री

Tags

Advertisement