2G स्पेक्ट्रम घोटाला मामले में कोर्ट के फैसले के बाद संसद में राज्यसभा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने यह मामला उठाया. आजाद ने कहा कि अब बीजेपी के नेताओं के देश से माफी मांगनी चाहिए, जिन्होंने कांग्रेस के मंत्रियों के खिलाफ झूठ फैलाकर देश को बेवकूफ बनाया है.
नई दिल्ली. दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में सीबीआई की विशेष अदालत ने कथित तौर पर पौने दो लाख करोड़ के 2G स्पेट्रम घोटाला मामले में सभी आरोपियों को बरी कर दिया है. जिसके बाद कांग्रेस ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. कांग्रेस ने बीजेपी पर उनके खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी की साजिश बेनकाब हो गई है. कांग्रेसी नेता रणदीप सुरजेवाला ने इस मामले पर कोर्ट का फैसला आने के बाद बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. सुरजेवाला ने कहा कि आज कोर्ट के फैसले के बाद बीजेपी और पूर्व कैग विनोद राय की साजिश बेनकाब हो गई है. इस कृत्य के लिए भाजपा को कांग्रेस से माफी मांगनी चाहिए. बीजेपी ने कांग्रेस को बदनाम करने की एक साजिश रची थी.
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि कोर्ट के फैसले के बाद बीजेपी खिसयानी बिल्ली खंभा नोचे की तरह बयान दे रही है. इस मामले में कोर्ट के फैसले के बाद पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने कहा कि मैं इस फैसले से बहुत खुश हूं. बीजेपी को दुष्प्रचार को जवाब मिला है. वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा है कि बीजेपी के लोग झूठे आरोप देते हैं. उनका लक्ष्य देश नहीं बल्कि सिर्फ वोट होता है. सिब्बल ने कहा कि सीएजी की रिपोर्ट का कोई आधार ही नहीं था. नुकसान कुछ नहीं हुआ.
2G स्पेट्रम घोटाला मामले में कोर्ट के फैसले के बाद संसद में राज्यसभा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने यह मामला उठाया. आजाद ने कहा कि अब बीजेपी के नेताओं के देश से माफी मांगनी चाहिए, जिन्होंने कांग्रेस के मंत्रियों के खिलाफ झूठ फैलाकर देश को बेवकूफ बनाया है. बीजेपी को इसपर जवाब देना चाहिए. कांग्रेसी नेता मनीष तिवारी ने कहा है कि कोर्ट के इस फैसले के बाद अब पूर्व सीएजी विनोद राय और बीजेपी को देश से माफी मांगनी चाहिए.
वहीं दूसरी ओर मीडिया रिपोर्ट्स से ये बात सामने आ रही है कि सीबीआई पटियाला हाउस कोर्ट के इस फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती देगी. बता दें कि दिल्ली की विशेष सीबीआई अदालत ने आज देश का सबसे बड़ा घोटाला माने जा रहे पौने दो लाख करोड़ के टू-जी स्पेक्ट्रम केस में सभी आरोपियों को बरी कर दिया है. कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि सरकारी वकील आरोप साबित नहीं कर पाए. 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले पर अपना फैसला सुनाते हुए सभी आरोपियों को बरी कर दिया.