नई दिल्ली। आज मंगलवार को आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। जिसमें 5 राज्यों की 43 सीटों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा की गई है। इस दौरान कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी कि कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई असम के जोरहाट से चुनाव […]
नई दिल्ली। आज मंगलवार को आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। जिसमें 5 राज्यों की 43 सीटों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा की गई है। इस दौरान कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी कि कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई असम के जोरहाट से चुनाव लड़ेंगे। वहीं मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ को एक बार फिर से छिंदवाड़ा से टिकट दिया गया है। जबकि, राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत जालौर से चुनाव लड़ेंगे। इसके अलावा चुरू से राहुल कस्वां को भी टिकट दिया गया है, जो मौजूदा सांसद भी थे और बीजेपी से कांग्रेस में शामिल हुए थे।
कांग्रेस अध्यक्ष श्री @kharge की अध्यक्षता में आयोजित CEC की बैठक में लोकसभा चुनाव, 2024 के लिए 43 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की गई। pic.twitter.com/kgWoEkzKt6
— Congress (@INCIndia) March 12, 2024
इस दौरान उम्मीदवारों की घोषणा करते हुए कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा, हमने लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची पहले ही घोषित कर दी है। आज, हम दूसरी सूची की घोषणा करने जा रहे हैं। कल सीईसी ने बैठक की और असम, मध्य प्रदेश, राजस्थान से लगभग 43 नामों की सूची को मंजूरी दे दी। वेणुगोपाल ने आगे कहा, इस सूची में 43 उम्मीदवारों में से 10 जनरल उम्मीदवार, 13 ओबीसी उम्मीदवार, 10 एससी उम्मीदवार, 9 एसटी उम्मीदवार और 1 मुस्लिम उम्मीदवार शामिल हैं।
कांग्रेस ने पिछले शुक्रवार को जिन 39 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी, उसमें सबसे प्रमुख नाम पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का था। बता दें कि एक बार फिर से उन्हें केरल की वायनाड सीट से प्रत्याशी बनाया गया है। कांग्रेस की पहली सूची में 15 उम्मीदवार सामान्य वर्ग और 24 अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अल्पसंख्यक समुदायों से थे।
The Congress Central Election Committee, under the leadership of Congress President Shri @kharge, has finalised the second list of candidates for the 2024 Lok Sabha elections. The panel has selected 43 candidates to contest from Assam, Gujarat, Madhya Pradesh, Rajasthan,… pic.twitter.com/cO9LY5wbpe
— Congress (@INCIndia) March 12, 2024
गौरतलब है कि कांग्रेस ने पहली लिस्ट में राहुल गांधी, शशि थरूर जैसे कई बड़े नेताओं के नामों की घोषणा की थी। कांग्रेस ने अपनी पहली लिस्ट में 39 उम्मीदवारों को टिकट दिया था। जिसमें सबसे ज्यादा लोकसभा सीटों वाले राज्य उत्तर प्रदेश से किसी भी कैंडिडेट के नाम की घोषणा नहीं की गई थी। लेकिन राजनीतिक विशेषज्ञों ने ये संभावना जताई थी कि प्रियंका गांधी रायबरेली से चुनाव लड़ सकती हैं। चूंकि, सोनिया गांधी राज्यसभा सांसद बनने के बाद इस बार लोकसभा चुनाव नहीं लड़ रही हैं, इसलिए प्रियंका गांधी को यहां से उतारा जा सकता है।