Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • राफेल-ओलांद विवाद पर कांग्रेस का अरुण जेटली पर हमला, AAP ने इस वीडियो से मोदी सरकार पर कसा तंज

राफेल-ओलांद विवाद पर कांग्रेस का अरुण जेटली पर हमला, AAP ने इस वीडियो से मोदी सरकार पर कसा तंज

राफेल डील को लेकर पूर्व फ्रांसीसी राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के खुलासे के बाद भारत में राजनीतिक घमासान मचा हुआ है. कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने जहां वित्त मंत्री अरुण जेटली पर हमला बोला तो वहीं आम आदमी पार्टी (AAP) ने एक वीडियो शेयर कर नरेंद्र मोदी सरकार पर तंज कसा.

Advertisement
Congress and AAP attacks Modi govt over Rafale deal
  • September 23, 2018 2:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्लीः राफेल डील को लेकर फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के बयान पर भारत में सियासी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने रविवार को जहां एक इंटरव्यू में राहुल गांधी पर निशाना साधा तो कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) भी इसमें पीछे नहीं रही. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने जेटली पर हमला बोलते हुए उन्हें ‘झूठली’ के नाम से संबोधित किया. सुरजेवाला ने कहा, ‘प्रिय झूठली जी, राफेल घोटाला भ्रष्टाचार को उजागर करता क्राइम पेट्रोल सीरियल है. यह मोदी जी के राग-दरबारियों का लॉफ्टर चैलेंज नहीं.’ AAP ने अपने ट्विटर हैंडल से पार्टी नेता प्रीति मेनन का एक वीडियो शेयर किया है, जो इशारों ही इशारों में बहुत कुछ कहता है.

रणदीप सिंह सुरजेवाला ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए. उन्होंने कहा कि छल और धुंधलापन भ्रष्टाचार को नहीं छुपा सकता. फ्रेंच सरकार ने बताया कि इसकी (राफेल डील) प्रक्रिया क्या है, ये नहीं कि उन्हें क्या मालूम है. सुरजेवाला ने जेटली से सवाल किया, ‘क्या वह पीएम से पूछेंगे कि उन्होंने फ्रांस के तत्कालीन राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद से रिलायंस को 30 हजार करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट देने को क्यों कहा. पीएम मोदी कुछ बोल क्यों नहीं रहे. वह ओलांद के बयान को खारिज क्यों नहीं कर रहे हैं. प्रधानमंत्री जी क्यों नहीं बतातें हैं कि ये डील गवर्नमेंट टू गवर्नमेंट नहीं, बल्कि मोदी टू अंबानी डील है.’

दूसरी ओर राफेल विवाद पर AAP भी मोदी सरकार पर जमकर हमला बोल रही है. AAP ने अपने ट्विटर हैंडल से पार्टी नेता प्रीति मेनन का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में AAP नेता प्रीति मेनन राफेल विवाद पर इशारों ही इशारों में मोदी सरकार पर तंज कसते हुए अपनी सोसाइटी की समस्याओं पर बात कर रही हैं. वह अपनी सोसाइटी में चोरी की वारदातों का जिक्र कर रही हैं. वीडियो में उन्होंने चड्ढी गैंग का जिक्र किया. 56 इंची छाती वाले नए चौकीदार का जिक्र किया. इतना ही नहीं, वीडियो में उन्होंने बगैर नाम लिए राफेल डील पर फ्रांस्वा ओलांद के बयान और चौकीदार की चोरों से मिलीभगत की भी बात कही.

राफेल डील विवाद पर अरुण जेटली बोले- राहुल गांधी को कैसे पता फ्रांस्वा ओलांद ऐसा बयान देने वाले हैं?

 

Tags

Advertisement