Congress Ab Hoga Nyay Song: लोकसभा चुनाव कैंपेन के लिए कांग्रेस का नया सॉन्ग लॉन्च, हर धोखे और जुमले का अब होगा न्याय

Congress Ab Hoga Nyay Song: राहुल गांधी की कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव से पहले "अब होगा न्याय'' स्लोगन के साथ चुनावी कैंपेन के लिए सॉन्ग लॉन्च कर दिया है. कांग्रेस पार्टी ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर नए सॉन्ग को शेयर किया है.

Advertisement
Congress Ab Hoga Nyay Song: लोकसभा चुनाव कैंपेन के लिए कांग्रेस का नया सॉन्ग लॉन्च, हर धोखे और जुमले का अब होगा न्याय

Aanchal Pandey

  • April 7, 2019 5:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी की कांग्रेस पार्टी ने “अब होगा न्याय” स्लोगन के साथ चुनावी कैंपेन के लिए सॉन्ग लॉन्च किया है. कांग्रेस पार्टी ने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट गाने को शेयर करते हुए लिखा है ” ठान लिया है सारे हिंदुस्तान ने, आयी है सुनहरी घड़ी न्याय की. हर धोखे, जुमले का होगा हिसाब, घड़ियां खत्म हुई अब “अन्याय” की. कांग्रेस बनेगी हर जन की आवाज, दूर करेगी पीड़ा हर “असहाय” की.

कांग्रेस ने इस सॉन्ग को न्याय स्कीम पर आधारित रखा है. गाने की वीडियो भी काफी शानदार बनाई गई है. वीडियो में देश के हर एक वर्ग के लोगों को साथ दिखाकर एकता का संदेश दिया गया है. वीडियो में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी आम लोगों से मिलते नजर आ रहे हैं.

क्या है राहुल गांधी की न्याय स्कीम
कुछ समय पहले राहुल गांधी ने कांग्रेस सरकार बनने पर देश के आर्थिक रूप 20 फीसदी सबसे गरीब लोगों को सालना 72 हजार रुपए की न्यूनतम आय देने की घोषणा की थी. कांग्रेस के अनुसार, देश के 5 करोड़ लोग न्याय स्कीम का लाभ उठा सकेंगे. राहुल गांधी की न्याय स्कीम को चुनाव से पहले कांग्रेस का मास्टर स्ट्रोक भी माना जा रहा है.

क्या है न्याय स्कीम पर भाजपा का ख्याल
सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी ने राहुल गांधी की न्याय स्कीम को फेल योजना करार दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह तक राहुल की न्याय योजना पर तंज कसते हुए इस झूठा वादा बता चुके हैं.

चुनावी तैयारियों में जमकर लगे हैं राहुल, प्रियंका का मिल रहा है साथ
लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल से शुरु होने जा रहा है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जमकर चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं. इस बीच कांग्रेस की महासचिव और उनकी बहन प्रियंका का भी काफी साथ मिलता हुआ नजर आ रहा है. प्रियंका गांधी के आने से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में एक नया जोश पैदा हुआ है. हालांकि पार्टी ने प्रियंका गांधी को सिर्फ पूर्वी उत्तर प्रदेश का प्रभार सौंपा है लेकिन उनका असर देशभर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर पड़ रहा है.

PM Narendra Modi in Tripura: त्रिपुरा में पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस मेनिफेस्टो को बताया ढकोसला पत्र, बोले- मिडिल क्लास को लूटने की तैयारी कर रहा विपक्ष

Rahul Gandhi on Lal krishna Advani: राहुल गांधी बोले- बीजेपी ने स्टेज से लात मारकर लाल कृष्ण आडवाणी को उतारा, भड़कीं सुषमा स्वराज ने कहा- जुबान संभाल के

Tags

Advertisement