Congress AAP Alliance Lok Sabha Elections 2019 Social Media Reaction: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी और राहुल गांधी की कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए गठबंधन कर लिया है. दोनों का सीट बंटवारे पर भी निर्णय हो चुका है. ऐसे में लोग इस गठबंधन को गलत बता रहे हैं. पढ़ें लोगों के कमेंट्स
नई दिल्ली. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच में गठबंधन हो गया है. सूत्रों का कहना है कि अरविंद केजरीवाल और राहुल गांधी ने फैसला किया है कि दिल्ली से दोनों अपनी पार्टी का गठबंधन करके लोकसभा चुनाव के लिए उतरेंगे. इसके लिए 4 सीट पर आम आदमी पार्टी और 3 सीट पर कांग्रेस चुनाव लड़ेगी. बता दें कि दोनों पार्टी बहुत समय से इस गठबंधन के लिए बातचीत और विचार कर रही थीं.
दोनों पार्टियों की और से आधिकारिक घोषणा होना अभी बाकि है. हालांकि सूत्रों के हवाले से खबर आते ही लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी है. लोगों ने इस गठबंधन को गलत फैसला बताया है. यहां तक की आम जनता का कहना है कि ये बेहद गिरा हुआ गठबंधन है. सोशल मीडिया पर लोगों ने नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा कि बगदादी भी पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा को हराना चाहते हैं तो इन पार्टियों को बगदादियों से भी गठबंधन कर लेना चाहिए.
पढ़े लोगों के कमेंट्स
https://twitter.com/terikahkelunga/status/1110403155898953729
कांग्रेस पार्टी मुख्य मुद्दों को हराना नहीं चाहती है।
लेकिन मोदी को हराना चाहते हैं।
लो ग्रेड विजन चाहिए।
कहीं मर जाओ 😏— Sakshi Thakur 🇮🇳 (@_Sakshi_Thakur_) March 26, 2019
https://twitter.com/kdsingh987/status/1110403493993594881
Grand old party that mis-ruled the country for more than Five decades has been reduced to such a state that it has to beg a party of goons for a tie-up , so that it can put up a semblance of a fight against @BJP4India
— Manmohan Mehta (@Mannaboutown) March 26, 2019
Matlab kisi ko harane ke liye sath aane wale hai.
Accha hota koi vada karte hum yah karne ke liye sath aana chahte hai.
Chor chor mausere bhai ban rahe hai
— Brigadier Suryadev Singh (@vilas_jaihind) March 26, 2019
बता दें कि दिल्ली में सात सीट हैं. इन सभी सीटों पर आम आदमी पार्टी अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर चुकी है. पार्टी की घोषणा के अनुसार चांदनी चौक से पंकज गुप्ता, उत्तर-पूर्व दिल्ली से दिलीप पांडे, पूर्वी दिल्ली से अतिशी, नई दिल्ली से ब्रजेश गोयल, उत्तर-पश्चिम दिल्ली से गुगन सिंह, दक्षिण दिल्ली से राघव चड्ढा और पश्चिमी दिल्ली सीट पर बलबीर सिंह जाखड़ चुनाव लड़ेंगे.