Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • Congress AAP Alliance Lok Sabha Elections 2019 Social Media Reaction: दिल्ली में कांग्रेस आप लोकसभा चुनाव गठबंधन पर बोले लोग- नरेंद्र मोदी और बीजेपी को हराने को बगदादी से भी समझौता कर लें अरविंद केजरीवाल और राहुल गांधी

Congress AAP Alliance Lok Sabha Elections 2019 Social Media Reaction: दिल्ली में कांग्रेस आप लोकसभा चुनाव गठबंधन पर बोले लोग- नरेंद्र मोदी और बीजेपी को हराने को बगदादी से भी समझौता कर लें अरविंद केजरीवाल और राहुल गांधी

Congress AAP Alliance Lok Sabha Elections 2019 Social Media Reaction: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी और राहुल गांधी की कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए गठबंधन कर लिया है. दोनों का सीट बंटवारे पर भी निर्णय हो चुका है. ऐसे में लोग इस गठबंधन को गलत बता रहे हैं. पढ़ें लोगों के कमेंट्स

Advertisement
Congress AAP Alliance Lok Sabha Elections 2019 Social Media Reaction
  • March 26, 2019 1:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच में गठबंधन हो गया है. सूत्रों का कहना है कि अरविंद केजरीवाल और राहुल गांधी ने फैसला किया है कि दिल्ली से दोनों अपनी पार्टी का गठबंधन करके लोकसभा चुनाव के लिए उतरेंगे. इसके लिए 4 सीट पर आम आदमी पार्टी और 3 सीट पर कांग्रेस चुनाव लड़ेगी. बता दें कि दोनों पार्टी बहुत समय से इस गठबंधन के लिए बातचीत और विचार कर रही थीं.

दोनों पार्टियों की और से आधिकारिक घोषणा होना अभी बाकि है. हालांकि सूत्रों के हवाले से खबर आते ही लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी है. लोगों ने इस गठबंधन को गलत फैसला बताया है. यहां तक की आम जनता का कहना है कि ये बेहद गिरा हुआ गठबंधन है. सोशल मीडिया पर लोगों ने नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा कि बगदादी भी पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा को हराना चाहते हैं तो इन पार्टियों को बगदादियों से भी गठबंधन कर लेना चाहिए.

पढ़े लोगों के कमेंट्स

https://twitter.com/terikahkelunga/status/1110403155898953729

https://twitter.com/kdsingh987/status/1110403493993594881

बता दें कि दिल्ली में सात सीट हैं. इन सभी सीटों पर आम आदमी पार्टी अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर चुकी है. पार्टी की घोषणा के अनुसार चांदनी चौक से पंकज गुप्ता, उत्तर-पूर्व दिल्ली से दिलीप पांडे, पूर्वी दिल्ली से अतिशी, नई दिल्ली से ब्रजेश गोयल, उत्तर-पश्चिम दिल्ली से गुगन सिंह, दक्षिण दिल्ली से राघव चड्ढा और पश्चिमी दिल्ली सीट पर बलबीर सिंह जाखड़ चुनाव लड़ेंगे.

Congress AAP Alliance Lok Sabha Elections 2019: लोकसभा 2019 चुनाव में दिल्ली में अरविंद केजरीवाल और राहुल गांधी का गठबंधन, 4 सीटों पर लड़ेगी आप, 3 पर कांग्रेस

Arvind Kejriwal on Murli Manohar Joshi: मुरली मनोहर जोशी को कानपुर से टिकट नहीं, सीएम अरविंद केजरीवाल बोले- पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा ने किया बुजुर्गों का अपमान

Tags

Advertisement