Congress 134th Foundation Day: अंगेजी शासन के आखिरी सालों में जैसे महात्मा गांधी का नेतृत्व और संचालन मशहूर हुआ तो इसी के साथ देश की कांग्रेस पार्टी ने भी लोगों के बीच अपनी जगह बनाई. उन्होंने कई ऐसे कदम उठाए की भारत की आजादी में मदद मिली. कांग्रेस पार्टी आज अपना 134 वां स्थापना दिवस मना रही हैं. जानें भारत की सबसे पुरानी पार्टी के बारे में कुछ खास बातें.
नई दिल्ली. आज कांग्रेस 134 साल पुरानी हो गई है. भारत की राजनीति में कांग्रेस सबसे पुरानी पार्टी है. अभी पार्टी अपने ऊपर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों को हटाने के लिए जुझ रही है. कांग्रेस अपने नए अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में पार्टी को युवा और नए रूप में लाने की कोशिश में जुटी है. पार्टी के 134 वें स्थापना दिवस के मौके पर कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर कई आजादी की लड़ाई लड़ने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया गया. इस मौके पर जानें आजादी की लड़ाई लड़ चुकी भारत की सबसे पुरानी पार्टी के बारे में कुछ खास बातें.