‘रेप के बाद हत्या’ वाले बयान पर राजस्थान सरकार ने दी सफाई, बोले भाजपा ने बयान से की छेड़छाड़

जयपुर, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के दुष्कर्म के आरोपियों को फांसी देने के कानून पर दिया गया बयान एक बार फिर चर्चा में आ गया है. फिर से इस पर राजनीति हो रही है. सीएमओ ऑफिस ने भाजपा की आईटी सेल पर बयान को तोड़मरोड़ कर पेश करने का आरोप लगाया है. इसके साथ […]

Advertisement
‘रेप के बाद हत्या’ वाले बयान पर राजस्थान सरकार ने दी सफाई, बोले भाजपा ने बयान से की छेड़छाड़

Aanchal Pandey

  • August 7, 2022 7:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

जयपुर, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के दुष्कर्म के आरोपियों को फांसी देने के कानून पर दिया गया बयान एक बार फिर चर्चा में आ गया है. फिर से इस पर राजनीति हो रही है. सीएमओ ऑफिस ने भाजपा की आईटी सेल पर बयान को तोड़मरोड़ कर पेश करने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही उन्होंने सीएम गहलोत का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है और लिखा है कि मुख्यमंत्री के बयान की सच्चाई इस वीडियो में हैं. ओएसडी शशिकांत शर्मा ने ताबड़तोड़ ट्वीट्स कर सरकार की ओर से सफाई दी.

क्या बोले ओएसडी

ओएसडी शशिकांत शर्मा ने अपने दूसरे ट्वीट में बताया कि दो साल पहले ‘इंडियन एक्सप्रेस’ ने रेप के साथ हत्या के बढ़ते आंकड़ों पर आर्टिकल लिखा था, जो मैं आपके साथ शेयर भी कर रहा हूँ. इस आर्टिकल में ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंट के एक अधिकारी ने भी यही बात कही थी कि फांसी की सजा के डर से अपराधी पीड़िता को मौत के घाट उतार देते हैं. इसके आगे ओएसडी ने तीसरे ट्वीट में कहा कि संभवत: अपराधी को लगता होगा कि हत्या से उसका जुर्म छिप जाएगा और पुलिस तक शिकायत नहीं पहुंचेगी और आंकड़े भी इस दुर्भाग्यपूर्ण ट्रेंड की पुष्टि करते हैं.

वीडियो में पेश की गहलोत के बयान की सच्चाई

ओएसडी द्वारा जारी राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के वीडियो में कहा गया कि बढ़ती बेरोजगारी, महंगाई से देश-प्रदेश में अपराधों में इजाफा देखने को मिल रहा है. छोटी-छोटी बातों पर आज झगड़े हो रहे हैं. वहीं, रेप की घटनाएं भी सामने आ रही हैं, एस में रेप के मामलों में फांसी की सजा देने के फैसले के बाद से ही बच्चियों की हत्याओं में इजाफा हो गया. दुष्कर्म के आरोपी फांसी की सजा के डर से बच्चियों का रेप कर उनकी हत्या तक कर देते हैं.

 

Advertisement