Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • माफियाओं पर सीएम योगी का वार, मुकदमों के जाल में फंसा मुख्तार अंसारी का परिवार

माफियाओं पर सीएम योगी का वार, मुकदमों के जाल में फंसा मुख्तार अंसारी का परिवार

लखनऊ, यूपी में सीएम योगी का माफियाओं पर शिकंजा कसने का असर साफ देखने को मिल रहा है. योगी सरकार की नकेल से मऊ के पूर्व विधायक माफिया मुख्तार अंसारी और उनके परिवार की मुश्किलें थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं. पूरा परिवार मुकदमों के जाल में फंस चुका है, मुख्तार परिवार के […]

Advertisement
माफियाओं पर सीएम योगी का वार, मुकदमों के जाल में फंसा मुख्तार अंसारी का परिवार
  • August 19, 2022 9:21 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ, यूपी में सीएम योगी का माफियाओं पर शिकंजा कसने का असर साफ देखने को मिल रहा है. योगी सरकार की नकेल से मऊ के पूर्व विधायक माफिया मुख्तार अंसारी और उनके परिवार की मुश्किलें थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं. पूरा परिवार मुकदमों के जाल में फंस चुका है, मुख्तार परिवार के ऊपर 59 मुकदमे हैं तो उनकी पत्नी आफ्शां अंसारी छह व एमएलए बेटा अब्बास अंसारी सात मामलों में आरोपी है. वहीं, मुख्तार के भाई अफजाल अंसारी समेत रिश्तेदारों पर भी अलग अलग केस हो गए हैं. यहां तक की कई केसों में अंसारी परिवार की महिलाओं को भी नामजद किया गया है.

मुख्तार के खिलाफ दर्ज हैं ये मुक़दमे

मुख्तार अंसारी पर संगीन अपराधों के साथ ही अब भ्रष्टाचार, विधायक निधि गबन व आय से अधिक संपत्ति के मामले दर्ज हैं. यह मुकदमे यूपी के गाजीपुर, सोनभद्र, वाराणसी, मऊ और लखनऊ में दर्ज हैं. इसके साथ ही दिल्ली, पंजाब और बिहार में भी अंसारी के खिलाफ मुक़दमे चल रहे हैं. पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी का आपराधिक नेटवर्क यूपी के अलावा और भी कई राज्यों में है. उसके खिलाफ यूपी, बिहार, दिल्ली व पंजाब में 12 जनपदों के 23 थानों में 59 मुकदमे दर्ज हैं.

पुलिस के पास मुख्तारी अंसारी के सगे-संबंधियों व गुर्गों की भी लंबी फेहरिस्त है. मुख्तार अंसारी पर हत्या, हत्या की कोशिश, अपहरण, गैंगस्टर क्रिमिनल ला अमेंडमेंट एक्ट, रंगदारी के लिए धमकी, दंगा भड़काने, धोखाधड़ी, सरकारी व निजी संपत्तियों पर कब्जा करने, अवैध वसूली, असलहों, मछली की तस्करी, मकोका, एनएसए समेत कई धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं.

पत्नी भी पुलिस रिकॉर्ड में गैंगस्टर

मुख्तार अंसारी की पत्नी आफ्शां अंसारी पुलिस रिकार्ड में गैंगस्टर हैं, मुख्तार की पत्नी पर आईएस-191 गैंग के सरगना के साथ मिलकर अर्जित किए गए धन से अवैध संपत्तियां खरीदने का आरोप है. गाजीपुर सदर कोतवाली, सैदपुर, नंदगंज व मऊ के दक्षिणटोला थाने में उनके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं.

छोटे बेटे पर भी केस

मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी पर लखनऊ, गाजीपुर और मऊ में पांच केस दर्ज हैं, वहीं बड़े बेटे विधायक अब्बास अंसारी पर सात केस हैं. मुख्तार के सबसे बड़े भाई सिबगतुल्लाह के खिलाफ भी तीन मुक़दमे दर्ज हैं, इसी कड़ी में उनके बहनोई एजाजुल हक पर मुहम्मदाबाद 4 मुकदमे, चाचा के लड़के मंसूर अहमद पर दो केस दर्ज हैं.

 

राजू श्रीवास्तव की हालत गंभीर! डॉक्टर्स ने दे दिया जवाब, बस दुआओं का सहारा

Advertisement