योगी आदित्यनाथ ने की पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात, दलित सांसदों की नाराजगी पर हुई चर्चा

2019 लोकसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक पार्टियां कमर कसने में लगी हैं. विपक्ष एकजुट होकर थर्ड फ्रंट बना रहा है. दलित मुद्दा गरमा रहा है. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से बीजेपी के दलित सांसद नाराज हैं. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उत्तर प्रदेश के मुख्मंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. बताया जा रहा है कि इस मुलाकात के दौरान यूपी की राजनीति पर चर्चा हुई.

Advertisement
योगी आदित्यनाथ ने की पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात, दलित सांसदों की नाराजगी पर हुई चर्चा

Aanchal Pandey

  • April 7, 2018 10:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. एससी/एसटी एक्ट में संशोधन के मुद्दे पर दलितों के आक्रोश और उनपर कार्रवाई के चलते बीजेपी सांसदों की नाराजगी झेल रहे योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से योगी आदित्यनाथ की मीटिंग करीब 40 मिनट चली. इस मीटिंग में सपा-बसपा गठजोड़ सहित प्रदेश वर्तमान राजनैतिक स्थिति पर चर्चा हुई. बताया जा रहा है कि इस मीटिंग में दलित सांसदों की नाराजगी पर भी चर्चा हुई.

बता दें कि बीजेपी के चार दलित सांसद पीएम मोदी को खत लिखकर नाराजगी जता चुके हैं. सांसदों का आरोप है कि योगी राज में दलित प्रदर्शनकारियों पर पुलिस प्रशासन ज्यादती कर रहा है. उन्हें फर्जी मामलों में फंसाया जा रहा है. इसके अलावा यूपी में सपा बसपा का गठबंधन भी बीजेपी के लिए चुनौतियां खड़ा कर सकता है. इस मुद्दे को लेकर भी प्रधानमंत्री ने योगी आदित्यनाथ से राजनीतिक माहौल पर चर्चा की.

हाल ही में हुए गोरखपुर फूलपुर चुनाव में बसपा ने बगैर मांगे सपा प्रत्याशी को समर्थन दिया था. दोनों सीटों पर सपा प्रत्याशी की जीत हुई. इसके बाद राज्यसभा चुनाव में सपा ने बसपा प्रत्याशी भीमराव अंबेडकर को समर्थन किया जो कि क्रॉस वोटिंग के कारण हार गए. इसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि अब यह गठबंधन नहीं चल पाएगा. लेकिन तभी ऐन मौके पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने प्रेस कांफ्रेंस कर साफ किया कि उनके प्रत्याशी की हार अखिलेश यादव की अदूरदर्शिता के चलते हुई है. उन्हें अभी ज्यादा राजनीतिक समझ नहीं है लेकिन इसके बावजूद भी वे गठबंधन नहीं तोड़ेंगी.

योगी आदित्यनाथ पर बिफरे ओम प्रकाश राजभर, बोले- 325 विधायक नालायक थे इसलिए कोई सीएम नहीं बन पाया

यूपीः एक और दलित सांसद ने लिखी PM मोदी को चिट्ठी, कहा- सरकार ने चार साल में दलितों के लिए कुछ नहीं किया

Tags

Advertisement