Advertisement

बढ़ती जनसंख्या पर बोले सीएम योगी- “एक वर्ग की जनसंख्या बढ़ने से फैलेगी अराजकता”

लखनऊ, सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को विश्व जनसंख्या दिवस पर लखनऊ में एक कार्यक्रम के दौरान यूपी की बढ़ती आबादी पर चिंता जताई. उन्होंने कहा कि हमें यह ध्यान रखना होगा कि जनसंख्या नियंत्रण का कार्यक्रम सफलतापूर्वक आगे बढ़े लेकिन इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि असंतुलन पैदा न हो, उन्होंने कहा […]

Advertisement
बढ़ती जनसंख्या पर बोले सीएम योगी- “एक वर्ग की जनसंख्या बढ़ने से फैलेगी अराजकता”
  • July 11, 2022 7:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ, सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को विश्व जनसंख्या दिवस पर लखनऊ में एक कार्यक्रम के दौरान यूपी की बढ़ती आबादी पर चिंता जताई. उन्होंने कहा कि हमें यह ध्यान रखना होगा कि जनसंख्या नियंत्रण का कार्यक्रम सफलतापूर्वक आगे बढ़े लेकिन इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि असंतुलन पैदा न हो, उन्होंने कहा कि ऐसा न हो कि किसी वर्ग की आबादी बढ़ने की स्पीड और उनका प्रतिशत ज्यादा हो जाए, इसके लिए जागरूकता अभियान की सख्त ज़रूरत है.

मजहब से ऊपर उठकर जागरूकता अभियान से जुड़ें

सीएम योगी ने कहा कि जिन देशों की जनसंख्या ज्यादा होती है, वहां जनसंख्या असंतुलन चिंता का एक विषय बना हुआ है क्योंकि रिलीजियस डेमोग्राफी पर भी इसका असर पड़ता है. एक समय के बाद जहाँ जनसख्या ज्यादा होती है वहां अवव्यस्था और अराजकता जन्म लेने लगती है, इसलिए जनसंख्या स्थिरीकरण के प्रयासों से जाति, मत-मजहब, क्षेत्र, भाषा से ऊपर उठकर समाज में समान रूप से जागरूकता के व्यापक कार्यक्रम से जुड़ने की जरूरत है.

सीएम योगी ने आगे कहा कि हमारे सामने सामान्य रूप से एक समस्या देखने को मिलती है कि किसी एक वर्ग विशेष में मातृ मृत्यु दर और शिशु मृत्यु दर भी ज्यादा है, इसे नियंत्रित करने की ज़रूरत है. दो बच्चों के बीच का अंतर भी कम होना चाहिए.

धर्मगुरुओं को भी करनी चाहिए मदद

सीएम ने कहा कि जनसंख्या स्थिरीकरण की दिशा में हो रहे बेहतरीन प्रयास को जन सहभागिता व अंतर विभागीय समन्वय से जोड़ने की ज़रूरत है, इस दिशा में आशा बहनें, आंगनबाड़ी वर्कर, शिक्षक, त्रिस्तरीय पंचायतों के प्रतिनिधि भी अहम भूमिका निभा सकते हैं. इसमें धर्मगुरुओं का भी सहयोग लिया जाना चाहिए, जिससे जागरूकता अभियान को और मजबूती मिल सके.

 

Congress Goa Crisis: गोवा में कांग्रेस के 5 विधायक लापता, सोनिया गांधी ने संभाली कमान, वासनिक को भेजा

शिंदे गुट को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, फ़िलहाल नहीं होगी बागी विधायकों पर कार्रवाई

Advertisement