नई दिल्ली। पूरे विपक्ष को एकजुट कर इंडिया गठबंधन (I.N.D.I.A.) बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब इससे दूरी बनाते हुए दिख रहे हैं। 6 दिसंबर को दिल्ली में गठबंधन की बैठक बुलाई गई है। यह बैठक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे द्वारा बुलाई गई है। तीन राज्यों में कांग्रेस को मिली हार के बाद यह पहली बैठक है। इस पर सब की नजर भी है। ऐसे में मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम नीतीश कुमार इस बैठक में शामिल नहीं होंगे। यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तरफ से पहले ही बैठक में शामिल नहीं होने का इशारा किया गया है।
जदयू के नेता का कहना है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को डॉक्टर ने आराम करने की सलाह दी है। उनको वायरल बुखार हुआ था और इन दिनों उनकी तबीयत ठीक नहीं है। इस वजह से दिल्ली में होने वाली बैठक में वह शामिल नहीं हो रहे। जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह और जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा इस मीटिंग में शामिल होंगे। इधर, आरजेडी की ओर से पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव सम्मिलित होंगे।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इंडिया के सभी 28 घटक दलों को मीटिंग में बुलाया है। इस संबंध में खरगे की अखिलेश यादव से भी बात हई है। खबरों के मुताबिक इस बैठक में अखिलेश यादव शामिल नहीं होंगे। अलबत्ता पार्टी की तरफ से प्रमुख महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव के शामिल होने की बात कही जा रही है। बता दें कि अखिलेश यादव मध्य प्रदेश में कांग्रेस के चुनावी गठबंधन न किए जाने के निर्णय की सार्वजनिक मंचों से आलोचना कर चुके हैं। अखिलेश का कहना था कि इस संबंध में देर रात तक बात किए जाने के बाद ऐन वक्त पर सीटें देने से इंकार करना धोखा दिए जाने जैसा है।
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…
देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…