पटना, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जेडीयू विधायक बीमा भारती के मंत्री लेशी सिंह को लेकर दिए गए बयान को गलत बताया है, इस संबंध में नीतीश ने गुरुवार को कहा कि बीमा भारती भूल गईं कि उन्हें भी दो बार मंत्री बनाया जा चुका है. पार्टी उन्हें समझाएंगी, अगर वह नहीं मानीं तो […]
पटना, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जेडीयू विधायक बीमा भारती के मंत्री लेशी सिंह को लेकर दिए गए बयान को गलत बताया है, इस संबंध में नीतीश ने गुरुवार को कहा कि बीमा भारती भूल गईं कि उन्हें भी दो बार मंत्री बनाया जा चुका है. पार्टी उन्हें समझाएंगी, अगर वह नहीं मानीं तो वे जहां जाना चाहें वहां जा सकती हैं, वे स्वतंत्र हैं. कैबिनेट में सीमित जगह होती है और सभी को मंत्री तो नहीं बनाया जा सकता है. ऐसे में, संयम से काम लेना चाहिए. बता दें कि बीमा भारती ने सीएम नीतीश से लेशी सिंह को बर्खास्त करने की मांग की थी, उन्होंने कहा था कि अगर लेसी सिंह को बर्खास्त नहीं किया गया तो वो इस्तीफ़ा दे देंगी.
बिहार में नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल विस्तार के साथ ही जेडीयू में घमासान भी मच गया है, एक तरफ नीतीश कुमार और उनका सुशासन मॉडल एक से एक दागी मंत्रियों के शपथ लेने के बाद से सवालों में घिरा हुआ है, तो उधर उनकी अपनी पार्टी में ही घमासान जारी है. जेडीयू विधायक और पूर्व मंत्री बीमा भारती ने मंत्री लेसी सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और उन्हें मंत्री पद से हटाए जाने की मांग की है. बीमा भारती ने कहा है कि लेसी सिंह के इशारे पर ही पूर्णिया इलाके में हत्या होती हैं, उन्होंने लेसी सिंह पर हत्याएं करवाने का आरोप लगाया है. बीमा भारती ने कहा कि नीतीश कुमार लेसी सिंह को मंत्रिमंडल से हटाए वरना, वह जेडीयू विधायक के पद से भी इस्तीफा दे देंगी.
अब बीमा भारती की इस धमकी पर नीतीश कुमार ने कहा कि बीमा भारती स्वतंत्र हैं, वो शायद भूल गई हैं कि उन्हें दो बार मुख्यमंत्री बनाया जा चुका है. कैबिनेट में सीमित जगह होती है, ऐसे में सभी को मंत्री नहीं बनाया जा सकता. इस घड़ी में उन्हें संयम से काम लेना चाहिए, पार्टी उन्हें समझा रही है लेकिन वो नहीं मानीं तो उन्हें जहाँ जाना है वो जा सकती हैं. वहीं, नीतीश कुमार ने लेसी सिंह पर बीमा भारती द्वारा लगाए गए आरोपों को गलत बताया है.
जेडीयू कोटे से लेसी सिंह एक बार फिर से मंत्री बनी हैं, इससे पहले नीतीश की अगुवाई वाली एनडीए सरकार में भी लेसी खाद्य-उपभोक्ता मंत्री पद का जिम्मा संभाल रही थीं. नीतीश कुमार के साथ लेसी सिंह समता पार्टी के जमाने से जुड़ी हुई हैं, लेसी सीमांचल से आती हैं और धमदाहा विधानसभा सीट से विधायक हैं. सिंह साल 2014 में आपदा प्रबंधन और समाज कल्याण मंत्री बनी थीं. पूर्णिया के सरसी में लेसी सिंह का जन्म 5 जनवरी 1974 को हुआ था, सिंह यादव समुदाय से आती हैं. बीते दिन ही उन्होंने नीतीश कैबिनेट में खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग का जिम्मा संभाला है.
जम्मू-कश्मीर: चुनाव आयोग का बड़ा फैसला- अब बाहर के लोग भी डाल पाएंगे वोट, जुड़ेंगे 25 लाख नए मतदाता