Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • बाल-बाल बचे सीएम नीतीश कुमार, युवक ने पैर छूने के दौरान सीएम के सामने किया धमाका

बाल-बाल बचे सीएम नीतीश कुमार, युवक ने पैर छूने के दौरान सीएम के सामने किया धमाका

बिहार । नालंदा से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है. बता दें कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर हमला करने की कोशिश की गई है. यह घटना तब होती है जब पैर छूने के बहाने एक युवक ने आगे आकर उनके पास पटाखा फोड़ दिया. क्या है पूरा मामला बिहार के नालंदा […]

Advertisement
बाल-बाल बचे सीएम नीतीश कुमार, युवक ने पैर छूने के दौरान सीएम के सामने किया धमाका
  • April 12, 2022 4:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

बिहार । नालंदा से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है. बता दें कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर हमला करने की कोशिश की गई है. यह घटना तब होती है जब पैर छूने के बहाने एक युवक ने आगे आकर उनके पास पटाखा फोड़ दिया.

क्या है पूरा मामला

बिहार के नालंदा में एक जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला करने की कोशिश की गई. कार्यक्रम के दौरान लोगों से मिल रहे नीतीश कुमार के पैर छूने के बहाने एक युवक ने आगे जाकर उनके पास धमाका कर दिया. गनीमत रही कि वह पटाखा था, जो नीतीश कुमार से कुछ ही दूरी पर गिरा.इससे कालीन जल गया. घटना के बाद हड़कंप मच गया, लोग इधर-उधर भागने लगे. पहले तो लगा कि फायरिंग हुई है, बाद में पटाखा फोड़ने की बात सामने आई. पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है.

आरोपी की हुई पहचान

उसकी पहचान नालंदा के इस्लामपुर थाना क्षेत्र के सत्यारगंज निवासी 22 वर्षीय शुभम आदित्य के रूप में हुई है. पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. गौरतलब है कि हाल के दिनों में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था में एक और ऐसी बड़ी चूक हुई है. हाल ही में पटना के बख्तियारपुर में एक युवक ने सीएम पर हमला करने की कोशिश की गई थी.  हादसे के बाद सीएम के सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठने लगे है. 

 

यह भी पढ़ें:

पाकिस्तान: सुप्रीम कोर्ट ने डिप्टी स्पीकर के फैसले को बताया गैर संवैधानिक

Story Of Sher Singh Raana : शेर सिंह राणा की बायोपिक करेंगे विद्युत जामवाल

 

Advertisement