नई दिल्ली : प्रधानमंत्री के बुंदेलखंड वाले रेवड़ी बयान को लेकर अब दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी अपनी नाराज़गी जाहिर की है. शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तरप्रदेश के बुंदेलखंड में एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करने पहुंचे थे. इस दौरान जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने मुफ्त योजनाओं की आलोचना की. पीएम मोदी ने मुफ्त में सुविधाएं उपलब्ध कराने वाली राजनीति की तीखी आलोचना करते हुए कहा था कि, ‘यह ‘‘रेवड़ी कल्चर” देश के विकास के लिए बहुत घातक है.’ अब इस पर दिल्ली मुख्यमंत्री ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
शनिवार को सीएम केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीएम मोदी के इस बयान पर नाराज़गी जताई. उन्होंने कहा, मुझपर ये आरोप लगाए जा रहे हैं कि में फ्री की रेवड़ियां बांट रहा हूं, भद्दी भद्दी गालियां दी जा रही हैं. मैं अब लोगों से पूछना चाहता हूं कि क्या मैं कुछ गलतियां कर रहा हूं? मुख्यमंत्री ने आगे कहा, दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 18 लाख बच्चे पढ़ते हैं. हमारी सरकार आने से पहले देशभर में सरकारी स्कूलों का बेड़ा गर्क था उसी तरह दिल्ली के सरकारी स्कूलों की भी हालत थी. 18 लाख बच्चों का भविष्य बर्बाद था. आज हमने अगर इन बच्चों का भविष्य ठीक किया तो क्या मैं कोई गुनाह कर रहा हूं?
सीएम अरविंद केजरीवाल आगे पूछते हैं, “ये फ्री की रेवड़ी क्या होती हैं मैं आपको बताता हूं एक कंपनी ने कई बैंक से लोन लिया और पैसे खा गए. बैंक का दिवालिया हो गया और उस कंपनी ने एक राजनैतिक पार्टी को कुछ करोड़ों रुपए का चंदा दे दिया और उस कंपनी के खिलाफ सरकार ने कोई एक्शन नहीं लिया।”
बात दें, शनिवार यानी आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तरप्रदेश के जालौन जिले की उरई तहसील के कैथेरी गांव में लगभग 14,850 करोड़ रुपये की लागत से बने बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया. उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए ये बयान दिया था. उन्होंने कहा था, ‘‘ये ‘रेवड़ी कल्चर’ वाले कभी आपके लिए नए एक्सप्रेसवे नहीं बनाएंगे, नए एअरपोर्ट या डिफेंस कॉरिडोर नहीं बनाएंगे.” आगे पीएम कहते हैं, ‘‘ रेवड़ी कल्चर वालों को लगता है कि जनता जनार्दन को मुफ्त की रेवड़ी बांटकर, उन्हें खरीद लेंगे. हमें मिलकर उनकी इस सोच को हराना है, ‘रेवड़ी कल्चर’ को देश की राजनीति से हटाना है.”
महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया
दिल्ली पुलिस ने बिग बैश लीग क्रिकेट मैचों पर सट्टेबाजी करने वाले एक बड़े रैकेट…
M23 विद्रोही को 23 मार्च मूवमेंट के नाम से भी जाना जाता है। यह कांगो…
मोहम्मद शमी को भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा।…
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने डॉ. बीआर अंबेडकर के कथित अपमान को लेकर…
भारत और बांग्लादेश में तनातनी बढ़ती जा रही है. बांग्लादेश ने राजनयिक चिट्ठी भेजकर भारत…
पीड़ित लड़की ने पुलिस के सामने बयान दिया कि सबसे पहले जुलाई में पिता ने…