Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • NDA पर संकट के बादल, अगली रणनीति के लिए CM चंद्रबाबू नायडू ने बुलाई TDP की बैठक

NDA पर संकट के बादल, अगली रणनीति के लिए CM चंद्रबाबू नायडू ने बुलाई TDP की बैठक

बजट में आंध्र प्रदेश की अनदेखी करने पर तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बीच दूरियां बढ़ती ही जा रहीं हैं. इस सिलसिले में आगे की रणनीति तैयार करने के लिए टीडीपी मुखिया और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने रविवार को पार्टी नेताओं की अपने आवास पर मीटिंग बुलाई है. माना जा रहा है कि मीटिंग में नायडू NDA से गठबंधन पर अहम फैसला ले सकते हैं. दूसरी ओर यह भी चर्चा है कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह जल्द सीएम नायडू से इस मुद्दे पर बात करेंगे.

Advertisement
CM Chandra babu Naidu
  • February 4, 2018 11:59 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

अमरावतीः बजट पेश होने के बाद से ही तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बीच सियासी उठापटक बढ़ती जा रही है. दोनों पार्टियों के नेता लगातार बयानबाजी कर इस खींचतान को और बढ़ावा दे रहे हैं. इस बीच रविवार को टीडीपी मुखिया और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने पार्टी नेताओं की एक मीटिंग बुलाई है. अमरावती स्थित मुख्यमंत्री आवास में आयोजित इस बैठक में राज्य के सभी टीडीपी नेता शामिल होंगे. मिली जानकारी के अनुसार नायडू दिल्ली में सक्रिय पार्टी नेताओं से भी लगातार संपर्क में हैं. मीटिंग में पार्टी के भविष्य और गठबंधन पर चर्चा हो सकती है.

1 फरवरी को पेश हुए बजट के बाद से ही आंध्र प्रदेश की सत्ताधारी पार्टी टीडीपी एनडीए से नाराज चल रही है. टीडीपी मंत्रियों ने मीडिया में अपनी नाराजगी खुलकर जाहिर की. मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू भी बजट में राज्य की अनदेखी पर नाराजगी जता चुके हैं. टीडीनी नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों के बयानों ने इस बात को और हवा दे दी है कि एनडीए में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. माना जा रहा है कि रविवार को आयोजित पार्टी मीटिंग में मुख्यमंत्री नेताओं से बातचीत कर अपनी भविष्य की रणनीति तय कर सकते हैं. इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार, चंद्रबाबू नायडू ने अपने सभी सांसदों और नेताओं को अभी किसी भी तरह की बयानबाजी करने से मना किया है. उनका कहना है कि वह गठबंधन धर्म निभा रहे हैं. लेकिन अगर बीजेपी उन्हें गठबंधन में साथ लेकर चलना नहीं चाहती हैं, तो वह नमस्ते कहकर आगे बढ़ जाएंगे.

गौरतलब है कि बजट आवंटन में राज्य की अनदेखी से नाराज चल रहे नायडू मीटिंग में अहम फैसले ले सकते हैं. सूत्रों की मानें तो इससे पहले बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें संयम बरतने के लिए कहा था. माना जा रहा है कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह जल्द चंद्रबाबू नायडू से बात करेंगे. टीडीपी नेता और मोदी कैबिनेट में मंत्री वाई.एस. चौधरी ने भी बजट से नाखुशी जाहिर की थी, जिसके बाद से इस बहस को एक नया बल मिल गया था. बजट पेश होने के बाद 1 फरवरी को चंद्रबाबू नायडू ने अपने सभी सांसदों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की थी. हालांकि इस पूरे विवाद के बीच बीजेपी की ओर से कहा जा रहा है कि वह इस मामले को सुलझा लेंगे. आंध्र प्रदेश में विकास को लेकर बीजेपी प्रतिबद्ध है.

नरेंद्र मोदी सरकार को लगेगा तगड़ा झटका!, बजट से नाखुश टीडीपी छोड़ सकती है साथ

 

Tags

Advertisement