रायपुर: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में पीएम मोदी ने जोर-शोर से प्रचार किया था. इसके बाद भी राज्य में कांग्रेस की सरकार बनती दिखाई दे रही है जहां बात चाहें एग्जिट पोल के नतीजों की हो या फिर शुरूआती रुझान की दोनों जगह कांग्रेस को ही स्पष्ट बहुमत मिलता दिखाई दे रहा है. इन्हीं रुझानों को नतीजों की तरह देखा जा रहा है ऐसे में भाजपा कर्नाटक की सत्ता से हाथ धो बैठी है. भाजपा की इस हार पर अब विपक्ष के बड़े नेताओं ने पीएम मोदी को घेरा है.
इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बड़ा बयान सामने आया है. सीएम बघेल ने रायपुर में कांग्रेस की कर्नाटक जीत पर मिठाई बांटी है. इस दौरान सीएम बघेल ने कहा है कि इस चुनाव में पीएम मोदी को आगे रखकर वोट मांगा गया था, यहां प्रधानमंत्री मोदी हार गए है. बजरंग बली की गदा भ्रष्टाचारियों के सिर पर पड़ी है.
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले चुनाव आयोग ने भी रुझान जारी कर दिए हैं. जिसमें कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलता दिखाई दे रहा है. चुनाव आयोग ने जो आंकड़ा जारी किया है उसके अनुसार कर्नाटक में कांग्रेस 43.1 फीसदी मतों के साथ 115 सीट हासिल की हैं. ये पूर्ण बहुमत है यदि ये रुझान नतीजों का रूप लेते हैं तो यकीनन कांग्रेस इस बार भाजपा की सत्ता पलटने वाली हैं. वहीं चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार भाजपा ने राज्य में 36.2 फीसदी वोट के साथ 73 सीट हासिल की है. वहीं JDS ने 12.8 फीसदी वोट के साथ 30 सीटों पर जीत दर्ज़ की है. इस दौरान अन्य के खाते में केवल 5 सीटें आई हैं.
कांग्रेस का कर्नाटक का किंग बनना अब तय मना जा रहा है जहां चुनाव आयोग ने जो शुरूआती रुझान जारी किया है उसमें कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलती दिखाई दे रही है. हालांकि अभी भी रुझानों के नतीजे बनने में समय है लेकिन इस बीच कांग्रेस नेताओं के चेहरों पर ख़ुशी साफ़ नज़र आ रही है। पूरे कर्नाटक में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच जश्न का माहौल है. इसी कड़ी में कांग्रेस के समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने रुझान आने के बाद बेंगलुरु स्थित पार्टी कार्यालय के बाहर जश्न मनाया है. दूसरी ओर कर्नाटक प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार से मिलने के लिए कांग्रेस नेताओं की भीड़ जमा होने लगी है.
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…
स्विट्जरलैंड के एक चर्च में घुसकर एक अफगान नागरिक ने हंगामा मचा दिया है। 17…