नई दिल्ली. अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने “आप” को वोट देने की अपील की है. दिल्ली सीएम ने ट्वीट किया है कि दिल्ली में पीएम मोदी का विकल्प “आप” है. ट्वीट में केजरीवाल ने लिखा है कि पीएम बनाने के चक्कर में मत पड़ना, इस बार किसी को बहुमत नहीं मिल रहा.
केजरीवाल ने कहा कि “आप” को वोट देना- फिर जो मर्जी पीएम बने, उसी से दिल्ली का हक ले लेंगे. अरविंद केजरीवाल ने इसके साथ ही एक वीडियो शेयर किया है जिसे देखने की अपील करते हुए उन्होंने लिखा है कि इस वक्त बीजेपी और आरएसएस वाले दिल्ली में कांग्रेस के लिए खूब प्रचार कर रहे हैं, इस वीडियो को देखें और समझें.
इसके अलावा अरविंद केजरीवाल ने नगर निगम को दिए जा रहे पैसे और सफाई कर्मचारियों को तन्ख्वाह नहीं दिए जाने पर भी सवाल उठाया है. उन्होंने लिखा है कि हमारी सरकार नगर निगमों को शीला दीक्षित की सरकार से तिगुना और भाजपा के राष्ट्रपति शासन से ढाई गुणा ज़्यादा पैसा दे रही है. फिर भाजपा सफ़ाई कर्मचारियों की तनख़्वाह क्यों नहीं दे रही? सारा पैसा कहाँ जा रहा है? भाजपा नगर निगम का सारा हिसाब जनता के सामने रखे.
अरविंद केजरीवाल यहीं नहीं रुके. उन्होंने लिखा है कि चंद बिजली कंपनियों को फ़ायदा पहुँचाने के लिए पीएम मोदी देश के बिजली क़ानून में ख़तरनाक संशोधन कर रहे हैं. ये संशोधन पास हो गए तो दिल्ली में सबके लिए बिजली का एक ही रेट हो जाएगा- 7.50 रु प्रति यूनिट. उन्होंने जनता से अपील की है कि इसे आप ही रोक सकते हैं. वोट डालते वक़्त याद रखना. केजरीवाल ने इसके साथ ही एक वीडियो भी उन्होंने शेयर किया है जिसमें वे बिजली की दर महंगी होने के बारे में ब्रीफ करते नजर आ रहे हैं.
दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट में खारिज
भूकंप प्रभावित लोगों को बचाने के लिए चीन की स्टेट काउंसिल ने भूकंप प्रभावित शहर…
कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी' जल्द ही बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली है।…
सत्ययुग दर्शन विद्यालय के प्रिंसिपल डॉ. अरुण कुमार शर्मा ने बताया कि अतुल का चार…
छत्तीसगढ़ के कोरबा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक…
वरिष्ठ अंतरिक्ष वैज्ञानिक और क्रायोजेनिक इंजन विशेषज्ञ वी. नारायण को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो)…
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कहा कि…