नई दिल्ली, मंकीपॉक्स वायरस ने राजधानी दिल्ली में दस्तक दे दी है. दिल्ली में मंकीपॉक्स का पहला मामला सामने आ गया है. पश्चिमी दिल्ली में रहने वाले 32 वर्षीय व्यक्ति में मंकीपॉक्स वायरस पाया गया है. हैरानी वाली बात तो ये है कि दिल्ली में मंकीपॉक्स के मरीज की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है, मंकीपॉक्स के नोडल अस्पताल, LNJP हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है. मरीज में बुखार और त्वचा पर घाव जैसे लक्षण दिखने पर भर्ती करवाया गया था. दिल्ली वाले केस को मिलाकर भारत में मंकीपॉक्स के अब कुल चार मामले आ चुके हैं. वहीं दिल्ली में मंकीपॉक्स का केस पाए जाने पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का कहना है कि घबराने वाली कोई बात नहीं है.
मंकीपॉक्स का पहला मामला मिलने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ”दिल्ली में मंकीपॉक्स का पहला मामला सामने आया है, हालांकि मरीज की हालत स्थिर है और वो ठीक हो रहा है. इसलिए घबराने की कोई बात नहीं है, स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है. हमने एलएनजेपी में अलग आइसोलेशन वार्ड बनाया है, दिल्ली में इस रोग को बढ़ने से रोकने के लिए और लोगों की रक्षा करने के लिए हमारे पास सबसे अच्छी टीम है और पर्याप्त संसाधन है.”
बीते दिनों केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने बताया था कि 35 वर्षीय शख्स में मंकीपॉक्स मामले की पुष्टि हुई है. उन्होंने बताया कि शख्स संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा कर मल्लपुरम लौटा था. उसे बुखार के बाद 13 जुलाई को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, इसके बाद 15 जुलाई से मंकीपॉक्स के लक्षण नजर आने लगे थे. भारत में पहला मामला 14 जुलाई को सामने आया था, ये मामला भी केरल से ही सामने आया था. उस दौरान भी शख्स संयुक्त अरब अमीरत से यात्रा कर भारत लौटा था. इसके बाद देश में मंकीपॉक्स का दूसरा मरीज 18 जुलाई को मिला था, 31 वर्षीय मरीज का अस्पातल में इलाज किया जा रहा है.
केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार में बढ़ी तनातनी, आप ने लगाया पुलिस पर पोस्टर फाड़ने का आरोप
IND vs ENG 1st T20: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 मुकाबला 22 जनवरी…
दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में अपने बच्चों का एडमिशन कराने के इच्छुक अभिभावकों के लिए…
Vijay Hazare Trophy: कर्नाटक की टीम ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के फाइनल मुकाबले में…
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने राज्य पात्रता परीक्षा 2024 (MP SET) की अंतिम…
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने फेसबुक पेज पर जारी एक ऑडियो भाषण…
पटना के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गर्दनीबाग में लंबे…