नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाहों का दौर जारी है. ट्विटर समेत अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट आ रहे हैं कि वेस्ट इंडीज के धुंआधार क्रिकेटर क्रिस गेल बीजेपी जॉइन कर रहे हैं. यह भी बताया जा रहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव में क्रिस गेल बीजेपी का प्रचार करेंगे. इन पोस्ट के साथ क्रिस गेल का एक फोटो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वे भगवा कपड़े पहने नजर आ रहे हैं. फोटो में उन्होंने अपने माथे पर एक टीका भी लगा रखा है. आइए जानते हैं कि क्या है इन तस्वीरों और पोस्ट का सच.
सबसे पहले तो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं इन पोस्ट पर नजर डालते हैं. एक ट्विटर यूजर जिन्होंने अपने नाम के आगे चौकीदार भी लगा रखा है, लिखा है कि बीजेपी के स्टार प्रचारक कृष्ण गोयल उर्फ क्रिस गेल भारत पहुंचे चुके हैं, अब धुंआधार प्रचार होगा.
डॉ रविश दत्ता नाम के एक ट्विटर यूजर ने ट्वीट किया है कि कृष्णा गोयल (क्रिस गेल) भारत आ चुके हैं. मोदीजी के प्रचार के लिए वे मंदिर वहीं बनाएंगे का नारा बुलंद करेंगे.
क्रिस गेल का एक दूसरा फोटो भी वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने भगवा रंग का एक दुपट्टा डाल रखा है.
इसी तरह दूसरे लोगों ने भी ऐसी ही पोस्ट की हैं.
क्या है क्रिस गेल के भगवा रूप का पूरा सच-
सच यह है कि न तो क्रिस गेल ने बीजेपी जॉइन की है और न ही वे आगामी लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या बीजेपी का प्रचार करने वाले हैं. सोशल मीडिया पर जो पोस्ट वायरल हो रही हैं, वे फेक हैं. हालांकि पोस्ट के साथ जो फोटो दिए गए हैं वो असली हैं.
पहले फोटो में क्रिस गेल ने भगवा कुर्ता पहन रखा है वो फोटो खुद उन्होंने पिछले साल फेसबुक पर पोस्ट की थी. इसमें उन्होंने भगवा कुर्ता और सफेद पायजामा पहन रखा है. हालांकि इस फोटो में उन्होंने टीका नहीं लगाया हुआ है. शायद किसी ने फोटोशॉप का उपयोग कर उन्हें टीका लगा दिया और झूठी पोस्ट डाल इसे वायरल कर दिया.
इसी तरह दूसरी फोटो भी उन्होंने खुद ही ट्विटर पर पोस्ट की, जब वे आईपीएल 2019 में खेलने के लिए भारत पहुंचे. इस दौरान उनका एयरपोर्ट पर भारतीय संस्कृति में स्वागत किया गया और भगवा दुपट्टा ओढ़ाया गया था. हालांकि बाद में किसी ने फोटोशॉप का उपयोग कर उस भगवा दुपट्टे में कमल का फूल भी लगा दिया और वायरल कर दिया.
दरअसल, पहले कुछ यूजर्स ने मजाक के तौर पर यह सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था कि क्रिस गेल का असली नाम कृष्णा गोयल है और वे बीजेपी से जुड़ने जा रहे हैं. लेकिन कुछ लोग इसे असलियत समझ बैठे और यह झूठ फैला दिया कि क्रिस गेल लोकसभा चुनाव में बीजेपी का प्रचार करने वाले हैं. आपको बता दें कि ट्विटर समेत अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहीं ये पोस्ट झूठी और पूरी तरह से गलत हैं.
IPL 2019: आईपीएल में क्रिस गेल के शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं विराट कोहली
अरशद का कहना है कि बस्ती के मुस्लिम मेरी बहन को हैदराबाद में बेचना चाहते…
प्रोटीन हमारे शरीर के लिए अत्यंत आवश्यक पोषक तत्व है। यह न केवल मांसपेशियों को…
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के मुखपत्र पांचजन्य ने अपने संपादकीय में मोहन भागवत के बयान…
राजस्थान के जोधपुर से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां शनि…
कानपुर के नवाबगंज इलाके में मंगलवार रात यानी 31 दिसंबर को एक सराफा कारोबारी के…
इस साल भी एक्शन-थ्रिलर और कॉमेडी से भरपूर रोमांचक फिल्में और वेब सीरीज आने वाली…