Chris Gayle BJP Campaign Fact Check: लोकसभा चुनाव 2019 से पहले वेस्टइंडीज के धुंआधार क्रिकेटर क्रिस गेल को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल हो रही हैं कि वे बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार करने वाले हैं. पोस्ट के साथ क्रिस गेल की भगवा कपड़ों में फोटो भी वायरल हो रही हैं. आइए जानते हैं कि क्या सच में क्रिस गेल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के लिए इस चुनाव में प्रचार करेंगे?
नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाहों का दौर जारी है. ट्विटर समेत अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट आ रहे हैं कि वेस्ट इंडीज के धुंआधार क्रिकेटर क्रिस गेल बीजेपी जॉइन कर रहे हैं. यह भी बताया जा रहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव में क्रिस गेल बीजेपी का प्रचार करेंगे. इन पोस्ट के साथ क्रिस गेल का एक फोटो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वे भगवा कपड़े पहने नजर आ रहे हैं. फोटो में उन्होंने अपने माथे पर एक टीका भी लगा रखा है. आइए जानते हैं कि क्या है इन तस्वीरों और पोस्ट का सच.
सबसे पहले तो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं इन पोस्ट पर नजर डालते हैं. एक ट्विटर यूजर जिन्होंने अपने नाम के आगे चौकीदार भी लगा रखा है, लिखा है कि बीजेपी के स्टार प्रचारक कृष्ण गोयल उर्फ क्रिस गेल भारत पहुंचे चुके हैं, अब धुंआधार प्रचार होगा.
https://twitter.com/Santosh85794999/status/1110168518794698752
डॉ रविश दत्ता नाम के एक ट्विटर यूजर ने ट्वीट किया है कि कृष्णा गोयल (क्रिस गेल) भारत आ चुके हैं. मोदीजी के प्रचार के लिए वे मंदिर वहीं बनाएंगे का नारा बुलंद करेंगे.
कृष्णा गोयल( क्रिस गेल) भारत आ चुके है मोदीजी के प्रचार के लिए ,मंदिर वहीं भव्य बनाएँगे का नारा बुलंद किया. pic.twitter.com/DFr0hySj7h
— डॉ रविश दत्ता Dr ravish dutta #drravishdutta (@drravishdutta) March 23, 2019
क्रिस गेल का एक दूसरा फोटो भी वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने भगवा रंग का एक दुपट्टा डाल रखा है.
https://twitter.com/SatyamHBK/status/987963189911433216
इसी तरह दूसरे लोगों ने भी ऐसी ही पोस्ट की हैं.
https://twitter.com/SurajJa22451084/status/1109306710093688832
क्रिस गेल भारत पहुँच चुके हैं लोक सभा चुनावो में भाजपा के लिए प्रचार कर सकते है😁😁 pic.twitter.com/esGOLt6aPl
— Vijender Dhaliwal💧 (@laholvillakuat) March 24, 2019
स्टार प्रचारक
क्रिस गेल भारत पहुंच चुके हैं
लोकसभा चुनाव में
बीजेपी के लिए करेंगे प्रचार✌ pic.twitter.com/uRH3GgyaI0— vinay JaiN⬆️MVJ (@vinayjain333333) March 23, 2019
गौतम गंभीर के बाद "क्रिस गेल" उर्फ 'कृष्ण गोयल' bjp में शामिल हो सकते है ~ सूत्र
😂😂😂 pic.twitter.com/ZalHRSf2bV— शरण (@sadashiv_sharan) March 26, 2019
क्या है क्रिस गेल के भगवा रूप का पूरा सच-
सच यह है कि न तो क्रिस गेल ने बीजेपी जॉइन की है और न ही वे आगामी लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या बीजेपी का प्रचार करने वाले हैं. सोशल मीडिया पर जो पोस्ट वायरल हो रही हैं, वे फेक हैं. हालांकि पोस्ट के साथ जो फोटो दिए गए हैं वो असली हैं.
पहले फोटो में क्रिस गेल ने भगवा कुर्ता पहन रखा है वो फोटो खुद उन्होंने पिछले साल फेसबुक पर पोस्ट की थी. इसमें उन्होंने भगवा कुर्ता और सफेद पायजामा पहन रखा है. हालांकि इस फोटो में उन्होंने टीका नहीं लगाया हुआ है. शायद किसी ने फोटोशॉप का उपयोग कर उन्हें टीका लगा दिया और झूठी पोस्ट डाल इसे वायरल कर दिया.
https://www.facebook.com/ChrisGayleSpartan/photos/a.207482476044754/1526070434185945/?type=3&theater
इसी तरह दूसरी फोटो भी उन्होंने खुद ही ट्विटर पर पोस्ट की, जब वे आईपीएल 2019 में खेलने के लिए भारत पहुंचे. इस दौरान उनका एयरपोर्ट पर भारतीय संस्कृति में स्वागत किया गया और भगवा दुपट्टा ओढ़ाया गया था. हालांकि बाद में किसी ने फोटोशॉप का उपयोग कर उस भगवा दुपट्टे में कमल का फूल भी लगा दिया और वायरल कर दिया.
2 kings arrived in India @lionsdenkxip pic.twitter.com/tLQGH1jEiq
— Chris Gayle (@henrygayle) April 3, 2018
दरअसल, पहले कुछ यूजर्स ने मजाक के तौर पर यह सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था कि क्रिस गेल का असली नाम कृष्णा गोयल है और वे बीजेपी से जुड़ने जा रहे हैं. लेकिन कुछ लोग इसे असलियत समझ बैठे और यह झूठ फैला दिया कि क्रिस गेल लोकसभा चुनाव में बीजेपी का प्रचार करने वाले हैं. आपको बता दें कि ट्विटर समेत अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहीं ये पोस्ट झूठी और पूरी तरह से गलत हैं.
IPL 2019: आईपीएल में क्रिस गेल के शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं विराट कोहली