September 8, 2024
  • होम
  • यूपी में विपक्ष ने झोंकी पूरी ताकत, असर भी हुआ: चिराग पासवान ने क्या कहा?

यूपी में विपक्ष ने झोंकी पूरी ताकत, असर भी हुआ: चिराग पासवान ने क्या कहा?

  • WRITTEN BY: Aniket Yadav
  • LAST UPDATED : July 5, 2024, 11:00 pm IST

उत्तर प्रदेश में हाल ही में हुए चुनावों में विपक्ष ने अपनी पूरी ताकत लगा दी थी. चुनाव प्रचार के दौरान विपक्षी दलों ने एकजुट होकर भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोला. समाजवादी पार्टी, कांग्रेस, बसपा और अन्य दलों ने मिलकर भाजपा को चुनौती देने की पूरी कोशिश की.

चुनाव परिणामों पर चिराग पासवान का बयान

चुनाव परिणाम आने के बाद, लोजपा प्रमुख चिराग पासवान ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी. चिराग पासवान ने कहा कि विपक्ष का जोरदार प्रयास यूपी में देखने को मिला और इसका असर भी चुनाव परिणामों पर दिखाई दिया. उन्होंने कहा, “विपक्ष ने पूरी ताकत लगा दी थी और इसके कुछ नतीजे भी देखने को मिले.”

चुनाव में विपक्ष का असर

चुनाव नतीजों में विपक्ष के प्रयासों का असर साफ तौर पर देखा जा सकता है. कई सीटों पर कड़ी टक्कर हुई और कुछ सीटों पर विपक्षी उम्मीदवारों ने भाजपा को कड़ी टक्कर दी. इससे साफ है कि विपक्ष का एकजुट होकर चुनाव लड़ना कारगर साबित हुआ है. चिराग पासवान ने आगे कहा कि विपक्ष को इस रणनीति को आगे भी बनाए रखना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि विपक्ष को जनता की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए और मजबूती से चुनाव लड़ना चाहिए। अगर विपक्ष इसी तरह एकजुट होकर काम करता रहा, तो आने वाले चुनावों में इसका असर और भी बड़ा हो सकता है.

 

NDA में खटपट! अपने सांसदों संग अचानक BJP अध्यक्ष नड्डा से मिलने पहुंचे नायडू

ब्रिटेन: कीर स्टार्मर ने ऐसे खत्म कराया लेबर पार्टी का 14 साल का वनवास

 

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन