पटना/नई दिल्ली। बिहार में इन दिनों राजनीतिक उठापटक जारी है। एक ओर जहां नीतीश कुमार महागठबंधन का साथ छोड़ चुके हैं। तो वहीं दूसरी तरफ अब संभावित नए मंत्रिमंडल की चर्चा भी तेज हो गई है। इस बीच एलजेपी(रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने बड़ा बयान दिया है। बता दें कि वो पटना शपथग्रहण समारोह […]
पटना/नई दिल्ली। बिहार में इन दिनों राजनीतिक उठापटक जारी है। एक ओर जहां नीतीश कुमार महागठबंधन का साथ छोड़ चुके हैं। तो वहीं दूसरी तरफ अब संभावित नए मंत्रिमंडल की चर्चा भी तेज हो गई है। इस बीच एलजेपी(रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने बड़ा बयान दिया है। बता दें कि वो पटना शपथग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं।
चिराग पासवान ने कहा कि मैं एनडीए सहयोगी के रूप में आज शपथ समारोह में शामिल हो रहा हूं। ये खुशी की बात है कि एनडीए बिहार में सत्ता में आ रहा है। उन्होंने आगे कहा कि हमारा भी ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ का दृष्टिकोण है। मैंने कहा है पहले भी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मेरे नीतिगत मतभेद रहे हैं और अब भी हैं। अगर पुरानी नीतियों के मुताबिक काम होता रहा तो आने वाले समय में भी शायद ये मतभेद जारी रहेंगे।
खबरों के मुताबिक, कुल 9 लोग शपथ लेंगे। ऐसा बताया जा रहा है कि इसमें जदयू के तीन और बीजेपी के तीन मंत्री होंगे। वहीं एक निर्दलीय तथा एक जीतन राम मांझी की हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के मंत्री शपथ ले सकते हैं। संभावित नेताओं की सूची निम्नलिखित है-
नीतीश कुमार (मुख्यमंत्री)
सम्राट चौधरी (बीजेपी)
विजय सिन्हा (बीजेपी)
डॉ प्रेम कुमार (बीजेपी)
विजय कुमार चौधरी (जदयू)
विजेन्द्र प्रसाद यादव (जदयू)
श्रवण कुमार (जदयू)
संतोष कुमार सुमन (हम)
सुमित कुमार सिंह (निर्दलीय)