Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • माणिक साहा के विधायक दल नेता चुने जाने से नाराज विधायकों ने किया हंगामा

माणिक साहा के विधायक दल नेता चुने जाने से नाराज विधायकों ने किया हंगामा

त्रिपुरा, माणिक साहा त्रिपुरा के अगले मुख्यमंत्री होंगे, विधायक दल की बैठक में माणिक साहा के नाम पर मुहर लग गई है, लेकिन कुछ विधायक माणिक साहा के सीएम बनने से नाराज दिखे, जिसके बाद उन्होंने बैठक के बाद जमकर हंगामा किया. वहीं बिप्लब देब ने अगले मुख्यमंत्री माणिक साहा को बधाई दी. नए चेहरे […]

Advertisement
माणिक साहा के विधायक दल नेता चुने जाने से नाराज विधायकों ने किया हंगामा
  • May 14, 2022 8:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

त्रिपुरा, माणिक साहा त्रिपुरा के अगले मुख्यमंत्री होंगे, विधायक दल की बैठक में माणिक साहा के नाम पर मुहर लग गई है, लेकिन कुछ विधायक माणिक साहा के सीएम बनने से नाराज दिखे, जिसके बाद उन्होंने बैठक के बाद जमकर हंगामा किया. वहीं बिप्लब देब ने अगले मुख्यमंत्री माणिक साहा को बधाई दी.

नए चेहरे के साथ चुनाव में उतरना चाहती है भाजपा

खबरों की मानें तो बिप्लब त्रिपुरा के प्रदेश अध्यक्ष बनाए जा सकते हैं. ​​​बिप्लब देब ने एक दिन पहले ही गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी, इसी दौरान गृह मंत्री ने यह साफ़ कर दिया था कि आगामी चुनाव में पार्टी नए चेहरे के साथ उतरना चाहती है.

बता दें माणिक साहा त्रिपुरा भाजपा अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीएम की रेस में डिप्टी सीएम जिश्नु देव वर्मा का नाम भी चर्चा में था, वहीं, त्रिपुरा में फरवरी 2023 में चुनाव होने वाले हैं. बिप्लव के इस्तीफे के बाद भाजपा ने भूपेंद्र यादव और विनोद तावड़े को पर्यवेक्षक के तौर पर नियुक्त किया है.

बिप्लव देव को लेकर संगठन में थी नाराजगी

बता दें बिप्लव देव को लेकर संगठन में नाराजगी चल रही है. दो विधायकों ने भी इसके चलते पार्टी छोड़ दी है और विधानसभा चुनावों की रणनीति को लेकर भाजपा कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है. मालूम हो कि अगले साल 2023 में राज्य में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. गुजरात की तर्ज पर त्रिपुरा में मंत्री से लेकर संगठन तक में बड़े फेरबदल देखने को मिल सकते हैं. खबरें हैं कि इस्तीफे के बाद बिप्लब देव संगठन में किसी पद को संभाल सकते हैं. इस्तीफा देने के बाद उन्होंने मीडिया से कहा कि उनके लिए पार्टी सर्वोपरि है, पार्टी से बढ़कर कुछ नहीं है.

 

दिल्ली: मुंडका अग्निकांड में अब तक 27 लोगों की मौत, NDRF का बचाव अभियान जारी

Advertisement