Chhattisgarh Government CM Swearing-In LIVE update: छत्तीसगढ़ में भाजपा की रमन सिहं सरकार को हराने वाली राहुल गांधी की कांग्रेस के सूबे के नए मु्ख्यमंत्री को लेकर विधायक दल की बैठक हुई. जहां दिग्गज नेता भूपेश बघेल को विधायक दल का नेता चुन लिया गया है. इस दौड़ में उन्होंने टीएस सिंहदेव, ताम्रध्वज साहू और चरणदास महंत को पछाड़ दिया है. 90 विधानसभा सीट वाले छत्तसीगढ़ में कांग्रेस 68 सीटों पर जीत हासिल कर सरकार बनाने की तैयारियों में जुटी है. सोमवार 17 दिसंबर को भुपेश बघेल छत्तीसगढ़ के तीसरे मुख्यमंत्री की शपथ लेंगे.
रायपुर.भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री होंगे. रविवार को विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से बघेल के नाम पर मुहर लगी. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा उनका नाम तय किया गया.बताया जा रहा है कि टीएस सिंहदेव ने उनका नाम प्रस्तावित किया. विधायक दल की बैठक में कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने बघेल के नाम का एेलान किया. खबर है कि भूपेश बघेल सोमवार को साइंस कॉलेज ग्राउंड में आयोजित एक सार्वजनिक सभा में शाम करीब 4.30 बजे सीएम पद की शपथ ले सकते हैं. यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, कांग्रेस चीफ राहुल गांधी के अलावा कई अन्य वरिष्ठ नेता उनके शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. बघेल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भी हैं.
गौरतलब है कि पहले ताम्रध्वज साहू को राज्य के अगले मुख्यमंत्री बनने की चर्चा गरम थी. लेकिन बाद में भूपेश बघेल और सिंहदेव की नाराजगी के बाद 50/50 फार्मूले पर विचार करने की खबरें सामने आई. जिसके बाद रायपुर में शनिवार शाम 4 बजे विधायक दल की बैठक हुई, लेकिन सीएम कौन होगा, इसका एेलान रविवार दोपहर तक के लिए टाल दिया गया. सीएम की रेस में पूर्व केंद्रीय मंत्री चरण दास महंत का नाम भी चल रहा था.
छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा सीटों में से 68 पर जीत हासिल कर कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बन कर उभरी है. बहुमत के लिए आवश्यक जादुई आंकड़े 46 से 22 सीट ज्यादा हासिल कर कांग्रेस नए सरकार की गठन की तैयारियों में जुटी है. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने पार्टी के दिग्गज नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को अपना ऑब्जर्वर बनाया है. खड़गे के पास नए मुख्यमंत्री का नाम तय करने की जिम्मेदारी है.
कौन हैं भूपेश बघेल- प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेश बघेल की पहचान छत्तीसगढ़ में तीखे तेवरों वाले नेता के रूप में की जाती हैं. अलग राज्य बनने के बाद छत्तीसगढ़ में अजीत जोगी के नेतृत्व में कांग्रेस की पहली सरकार में भूपेश बघेल मंत्री थे. कांग्रेस के सत्ता से दूर होने के बाद बघेल ने नेता प्रतिपक्ष की भूमिका भी निभाई. साल 2014 में बघेल को छत्तीसगढ़ कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया. बघेल का नाम विवादों के कारण भी चर्चा में रहा है. कुछ दिनों पहले बघेल का नाम सीडी कांड की वजह से भी उछला था. बेबाक बयान और आक्रमक शैली वाले बघेल सीएम की रेस में हैं.