Chhattisgarh Election: कांग्रेस ने 30 उम्मीदवारों की पहली सूची की जारी, इस सीट से लड़ेंगे सीएम भूपेश बघेल

रायपुर। कांग्रेस ने रविवार को नवरात्र के पहले दिन छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी। पार्टी ने 30 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का एलान किया है। कांग्रेस पार्टी ने सीएम भूपेश बघेल को पाटन से और डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव को अंबिकापुर से मैदान में उतारा है।

इनको मिला टिकट

कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में सीतापुर से अमरजीत भगत, खरसिया से उमेश पटेल, कोरबा से जय सिंह अग्रवाल और सक्ती से डॉ. चंदन दास महंत को टिकट दिया है। अरंग से कांग्रेस ने शिवकुमार दहरिया, दुर्ग ग्रामीण से ताम्रध्वज साहू, डोंडी लोहरा से अनिला भेंडिया, साजा से रविंद्र चौबे, पंडरिया से नीलकांत चंद्रवंशी, नवागढ़ से गुरु रुद्र कुमार, कर्वधा से मोहम्मद अकबर, खैरागढ़ से यशोदा वर्मा और डोंगागढ़ से हर्षिता स्वामी बघेल को उम्मीदवार बनाया है।

क्या बोले सीएम बघेल?

उम्मीदवारों की सूची जारी होने पर सीएम भूपेश बघेल ने भी प्रतक्रिया दी है। सीएम ने सोशल मीडिया पर लिखा कि छत्तीसगढ़ महतारी का मिला आशीर्वाद अब क्षेत्र की जनता भी देगी आशीर्वाद। उन्होंने लिखा कि विधानसभा चुनाव 2023 के लिए आज नवरात्रि के पहले दिन, शुभ अवसर पर उम्मीदवारों की सूची जारी हुई है। उन्होंने कहा सभी प्रत्याशियों को ढेर सारी शुभकामनाएँ और पाटन विधानसभा से पुनः मौका देने के लिए नेतृत्व का आभार।

Tags

assembly elections 2023Chhattisgarh Assembly Election 2023Chhattisgarh CongressChhattisgarh Congress Candidates Listchhattisgarh electionChhattisgarh Election 2023Chhattisgarh Election 2023 DateChhattisgarh Election 2023 LiveChhattisgarh Elections 2023Chhattisgarh Elections 2023 Newscongresselections 2023
विज्ञापन