नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh Election) में कांग्रेस पार्टी ने बगावत करने वाले नेताओं पर बड़ा एक्शन लिया है। कांग्रेस पार्टी ने अधिकृत उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव लड़ रहे चार नेताओं को पार्टी ने निकाल दिया है। कांग्रेस ने कहा कि, अधिकृत उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव लड़ रहे चार बागी प्रत्याशियों को छह […]
नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh Election) में कांग्रेस पार्टी ने बगावत करने वाले नेताओं पर बड़ा एक्शन लिया है। कांग्रेस पार्टी ने अधिकृत उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव लड़ रहे चार नेताओं को पार्टी ने निकाल दिया है। कांग्रेस ने कहा कि, अधिकृत उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव लड़ रहे चार बागी प्रत्याशियों को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित किया गया है।
जिन नेताओं पर एक्शन लिया गया है, इनमें जशपुर से प्रदीप खेस, रायगढ़ से शंकर अग्रवाल, मुंगेली से रूपलाल कोसरे, कसडोल से गोरेलाल साहू, रायपुर उत्तर से अजीत कुकरेजा और संजारी बालोद से मीना साहू हैं। बता दें कि इन नेताओं को छह साल के लिए निष्कासित किया गया है।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में पहले चरण की वोटिंग सात नवंबर को होनी है। इससे पहले सभी राजनीतिक दलों में आरोप प्रत्यारोप हो रहा है। बता दें कि छत्तीसगढ़ में दो चरणों में वोटिंग होनी है। दूसरे चरम की वोटिंग 17 नवंबर को होगी।