Chhattisgarh CM Choice on Shakti App: छत्तीसगढ़ में बड़ी जीत मिलने के बाद कांग्रेस राज्य में अपनी सरकार बनाने की तैयारी में लगी है. अभी पार्टी इस बात पर फैसला लेने की कोशिश कर रही है कि मुख्यमंत्री पद पर किसको बिठाया जाए. इसके लिए राहुल गांधी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से शक्ति एप के जरिए सुझाव मांगे हैं.
रायपुर. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की बड़ी जीत हुई है. अभी राज्य में मुख्यमंत्री पद के नाम पर चर्चा की जा रही है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने 3 लाख से ज्यादा पार्टी कार्यकर्ताओं से शक्ति एप के जरिए सुझाव मांगे हैं. इसी के बाद वो निर्णय करेंगे की किसे राज्य के मुख्यमंत्री की कमान सौंपी जाए. राज्य कांग्रेस महासचिव शैलेष नितिन त्रिवेदी ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं को राहुल गांधी की तरफ से बुधवार को एक रिकॉर्ड किया हुआ मैसेज मिला. इस मैसेज में सभी से मुख्यमंत्री पद के लिए सुझाव मांगे गए. उन्होंने कहा कि 3 लाख से ज्यादा पार्टी कार्यकर्ता राज्य में शक्ति एप से जुड़े हुए हैं. इसी एप पर सभी से सुझाव मांगे जा रहे हैं.
बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने बहुमत से ज्यादा सीट हासिल की हैं. पार्टी के दिग्गज नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को पार्टी पर्यवेक्षक बनाया गया है. इनके पास जिम्मेदारी है कि ये मुख्यमंत्री का नाम तय करें. मल्लिकार्जुन खडगे ने कहा, ‘अभी ये निर्णय लिया गया है कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी करेंगे. राहुल गांधी ने कहा था कि अगर कोई प्रस्ताव पास भी हो जाए तो हर विधायक के विचार सुने जाने चाहिए.’
छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री पद के लिए टीएस सिंहदेव और भूपेश बघेल के नाम पर चर्चा हो रही है. टीएस सिंहदेव ने अंबिकापुर सीट से भाजपा प्रत्याशी अनुराग सिंह देव को हराकर 39624 वोटों के बड़े अंतर से जीत हासिल की. वहीं भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष भी हैं. अभी दोनों नामों पर चर्चा हो रही है और राहुल गांधी के अंतिम फैसले का इंतजार है.