Charanjit Singh Channi: पंजाब, Charanjit Singh Channi: बीते दिन पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के भतीजे के घर आयकर विभाग ने छपा मारा, जिसपर चन्नी काफी आक्रोशित नज़र आए. अब इस छापेमारी पर चन्नी ने जवाब देते हुए कहा है कि यह छापेमारी उनके छवि को खराब करने की कोशिश की है. चन्नी ने […]
पंजाब, Charanjit Singh Channi: बीते दिन पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के भतीजे के घर आयकर विभाग ने छपा मारा, जिसपर चन्नी काफी आक्रोशित नज़र आए. अब इस छापेमारी पर चन्नी ने जवाब देते हुए कहा है कि यह छापेमारी उनके छवि को खराब करने की कोशिश की है. चन्नी ने भाजपा और आम आदमी पार्टी पर यह छापेमारी करवाने का आरोप लगाया है.
पंजाब में रेत का अवैध खनन सालों से एक बड़ा मुद्दा रहा है इस मुद्दे को लेकर पंजाब में तमाम राजनीतिक दलों के नेताओं का आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी रहता है. इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस छोड़ने के बाद आरोप लगाया था कि कांग्रेस के कुछ विधायक इस काम में शामिल हैं. अमरिंदर सिंह ने यह भी कहा था कि उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को इस बारे में जानकारी दी थी, लेकिन फिर भी आलाकमान ने इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया.