Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • अखिलेश यादव के लिए खतरे की घंटी बने चंद्रशेखर आजाद, उपचुनाव में सभी सीटों पर उतारेंगे उम्मीदवार

अखिलेश यादव के लिए खतरे की घंटी बने चंद्रशेखर आजाद, उपचुनाव में सभी सीटों पर उतारेंगे उम्मीदवार

नई दिल्ली: आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के मुखिया चंद्रशेखर आजाद ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि वे यूपी में होने वाले उपचुनाव में सभी सीटों पर अपना प्रत्याशी उतारेंगे. चंद्रशेखर के इस बयान के बाद लोग इसे अखिलेश यादव के लिए खतरे की घंटी मान रहे हैं. उत्तर प्रदेश […]

Advertisement
akhilesh yadav and chandrashekhar azad
  • July 8, 2024 8:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

नई दिल्ली: आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के मुखिया चंद्रशेखर आजाद ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि वे यूपी में होने वाले उपचुनाव में सभी सीटों पर अपना प्रत्याशी उतारेंगे. चंद्रशेखर के इस बयान के बाद लोग इसे अखिलेश यादव के लिए खतरे की घंटी मान रहे हैं.

उत्तर प्रदेश में इसी साल के अंत तक 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. इसमें समाजवादी पार्टी की 5 सीटें, बीजेपी की 3, आरएलडी और निषाद पार्टी की 1-1 सीट पर चुनाव होंगे. साल 2022 में यूपी चुनाव में जिन सदस्यों ने ये सीटें जीती थी वो अब 2024 का लोकसभा चुनाव जीतकर सांसद बन गए हैं. जबकि एक सीट सीसामऊ इरफान सोलंकी को 7 साल की सजा होने के बाद खाली हुई है.

दलित वोटों में सेंधमारी कर पाएंगे अखिलेश ?

अखिलेश यादव को साल 2024 के लोकसभा चुनावों में मिली सफलता में सबसे बड़ा हाथ जिस समाज का था वो है दलित समाज. बीएसपी की जमीन उत्तर प्रदेश में लगातार खिसकती जा रही है. दलित वोटर्स अब किसी अन्य दलित चेहरे की तरफ जाने की सोच रहे हैं. ऐसे में यूपी की राजनीति में उभरता दलित चेहरा चंद्रशेखर आजाद दिख रहे हैं. चंद्रशेखर आजाद की सबसे बड़ी ताकत दलित युवाओं के बीच उनकी लोकप्रियता है.

यूपी के उपचुनाव में चंद्रशेखर आजाद के सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारने के ऐलान के बाद जो दलित वोट अखिलेश यादव के पक्ष में जाने वाले थे अब उन्हें विकल्प के रूप में आजाद समाज पार्टी मिल गई है. राजनीतिक पंडितों का मानना है कि यदि भारी मात्रा में दलित वोट दोनों पक्षों में बंटा तो बीजेपी का इन सीटों पर जीतना लगभग तय है, क्योंकि कई सीटों पर दलित वोट निर्णायक भूमिका में हैं. चंद्रशेखर आजाद साल 2024 लोकसभा चुनाव में नगीना सीट से जीतकर सांसद बने हैं.

इन सीटों पर होंगे उपचुनाव

जिन सीटों पर उपचुनाव होने हैं उनमें प्रयागराज जिले की फूलपुर विधानसभा सीट, अलीगढ़ की खैर सीट, गाजियाबाद , मीरजापुर की मझवां विधानसभा सीट, मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा सीट, अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट, मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट, अंबेडकरनगर की कटेहरी विधानसभा सीट, मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा सीट व कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट शामिल है.

मणिपुर पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी, हिंसा पीड़ितों से की मुलाकात

NEET-UG मामले पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई करेंगे CJI, उठेगा कैंसिलेशन का मुद्दा

Advertisement