चंद्रबाबू नायडू तीसरी बार लेंगे आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ, तैयारियां हुईं तेज

आंध्रप्रदेश में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ 13 मई को ही कराए गए थे. जहां पर चंद्रबाबू नायडू की पार्टी तेलुगूदेशम ने कुल 135 सीटों पर जीत दर्ज कर बहुमत का आंकड़ा पा गई है. अब तेलुगू देशम के मुखिया चंद्रबाबू नायडू 12 जून को आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में तीसरी बार शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण को लेकर तैयारियां भी शुरू हो गईं हैं. गन्नवरम हवाई के पास केसरपट्टी आईटी पार्क में शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है. जिसको लेकर कई बड़े नेताओं को कार्यक्रम में शामिल होनें के लिए न्योता भी भेजे जा रहे हैं

आंध्रप्रदेश की सबसे पड़ी पार्टी बनी टीडीपी

तेलुगू देशम पार्टी ने इस विधानसभा चुनाव में बीजेपी और जनसेना पार्टी के सा गठबंधन में चुनाव लड़ा था. जिसमें टीडीपी ने 144 सीटें, बीजेपी 10 सीटें और जनसेना पार्टी ने 21 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ा था. आंध्रप्रदेश में विधानसभा की कुल 175 सीटें हैं. और बहुमत का आंकड़ा 88 है. लेकिन टीडीपी ने अकेले दम पर विधानसभा की 135 सीटें जीती हैं. और बहुमत के जादुई आंकड़े को पा लिया है.

लोकसभा चुनाव में भी जीती 16 सीटें

विधानसभा चुनाव के अलावा बीजेपी, टीडीपी और जनसेना पार्टी ने मिलकर चुनाव लड़ा था. आंध्रप्रदेश में लोकसभा की कुल 25 सीटें हैं. जिसमें टीडीपी ने 17 सीटों पर चुनाव लड़ा था जिसमें उसे 16 लोकसभा सीटों पर जीत मिली है. बीजेपी को बहुमत ना मिलनें के कारण चंद्रबाबू नायडू अब केंद्र में भी किंग मेकर की भूमिका में आ गए हैं.

पहली 1995 में बने थे सीएम

चंद्रबाबू नायडू पहली बार आज से लगभग 30 साल पहले साल 1995 में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. और 2004 तक सत्ता में बने रहे. लेकिन 2004 में उन्हें सत्ता खोनी पड़ी क्योंकि दिवंगत वाई एस आर रेड्डी से वो हार गए थे. दूसरी बार वो सत्ता में साल 2014 में आते हैं और पांच सालों तक शासन करते हैं जो कि 2019 में हार जाते हैं. अब तीसरी बार साल 2024 में नायडू फिर से सत्ता में वापसी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Neet Exam: देश भर में नीट रिजल्ट पर क्यों हो रहा है विरोध ?, विद्यार्थी दोबारा परीक्षा करानें की मांग पर क्यों अड़े ?

Tags

andhra pradesh chief ministerbjpchandrababuChandrababu naiduElectionoath ceremonyTDP
विज्ञापन