Chandrababu Naidu meets Akhilesh Yadav Mayawati: मई को लोकसभा चुनाव में किसकी जीत हुई और किसकी हार इसका फैसला हो जाएगा. क्या भाजपा फिर से पिछली बार की तरह सरकार बना पाएगी या फिर देश की जनता किसी और को सत्ता की चाबी देगी. शनिवार को आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने ताबड़तोड़ कई विपक्षी दलों से मुलाकात की. पहले चंद्रबाबू नायडू राहुल गांधी से मिले फिर बाद में उत्तर प्रदेश भी गए. यहां उन्होंने अखिलेश यादव और मायावती से मुलाकात की. साफ है सभी विपक्षी दल एक साथ होकर भाजपा को फिर से सत्ता पर काबिज नहीं होने के लिए चुनावी रणनीति बना रहे हैं.
नई दिल्ली: 19 मई को लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण का मतदान होगा और 23 मई को चुनाव के नतीजे आ जाएंगे. इसके साथ ही केंद्र में सरकार बनाने का खेल शुरू हो गया है. विपक्षी दल के नेताओं ने अगली सरकार बनाने के लिए एक मजबूत गठबंधन बनाने की तैयारी शुरू कर दी है. इसी के चलते तेलुगू देशम पार्टी प्रमुख और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और बसपा प्रमुख मायावती से मुलाकात की.
लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में आते-आते राजनितक गलियारे में गहमा गहमी बढ़ गई है. शनिवार को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री केंद्र में थर्ड फ्रंट की सरकार बनाने की कोशिश को मजबूत करने के लिए लखनऊ पहुंचे. लखनऊ एयरपोर्ट से चंद्रबाबू सीधा सपा मुख्यालय पहुंचे, जहां पर खुद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उनका स्वागत किया. चंद्रबाबू नायडू ने समाजवादी प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात कर साथ आने की अपील की.
It is a pleasure to welcome Hon’ble Chief Minister Shri N Chandrababu Naidu Ji to Lucknow pic.twitter.com/B2SKJlG5PK
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) May 18, 2019
आंध्र प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू जी के लखनऊ आगमन पर सौहार्दपूण भेंट. pic.twitter.com/KznIUXxjf0
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) May 18, 2019
इसके बाद चंद्रबाबू नायडू ने बहुजन समाजवादी पार्टी की प्रमुख मायावती से भी उनके आवास पर मुलाकात की. 23 मई को आने वाले नतीजों से पहले चंद्रबाबू की दोनों नेताओं की इस मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है. जब मीडिया ने इस मुलाकात के बारे में चंद्रबाबू से पूछा गया तो उन्होंने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया. उन्होंने बस इतना कहा कि सही समय आने पर पूरी जानकारी दी जाएगी.
Andhra Pradesh CM and TDP leader N Chandrababu Naidu meets BSP Chief Mayawati in Lucknow. pic.twitter.com/MQ5xlNUW4R
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 18, 2019
Andhra Pradesh CM and Telugu Desam Party (TDP) Chief N. Chandrababu Naidu met Nationalist Congress Party (NCP) President Sharad Pawar in Delhi, earlier today. pic.twitter.com/vGBXbInO9P
— ANI (@ANI) May 18, 2019
शनिवार को ही टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से भी उनके आवास पर मुलकात करने पहुंचे थे. आपको बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को चंद्रबाबू नायडू ने दिल्ली के सीएम और आप चीफ अरविंद केजरीवाल और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पावर से भी मुलाकात की थी. चंद्रबाबू नायडू पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और माकपा महासचिव सीताराम येचुरी से भी मुलाकात कर भाजपा को सत्ता से दूर रखने की रणनीति बना चुके हैं.