चंद्रबाबू नायडू ने यूपी में बीजेपी की हार को लेकर बुधवार को निशाना साधा था. चंद्रबाबू नायडू ने अपनी पार्टी के सांसदों के साथ टेलीकॉन्फ्रेंस कर कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आंध्र प्रदेश में वही दोहराने की कोशिश कर रहे हैं, जो उन्होंने तमिलनाडु में किया.
नई दिल्ली. आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने के मामले पर अपने सांसदों को केंद्रीय मंत्रिमंडल से हटाने के बाद टीडीपी प्रमुख और मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू एनडीए को झटका देने की तैयारी में हैं. बताया जा रहा है कि इस मामले पर शुक्रवार को विजयवाड़ा में पोलित ब्यूरो की बैठक होगी. इस बैठक में फैसला किया जाएगा कि टीडीपी एनडीए के साथ अलायंस जारी रखेगी या नहीं. माना जा रहा है कि टीडीपी प्रमुख और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू मायावती और अखिलेश यादव से हाथ मिला सकते हैं.
चंद्रबाबू नायडू ने यूपी में बीजेपी की हार को लेकर बुधवार को निशाना साधा था. चंद्रबाबू नायडू ने अपनी पार्टी के सांसदों के साथ टेलीकॉन्फ्रेंस कर कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आंध्र प्रदेश में वही दोहराने की कोशिश कर रहे हैं, जो उन्होंने तमिलनाडु में किया. इसके साथ ही उन्होंने बिहार यूपी उप चुनाव में राजद और सपा की जीत का उदाहरण देते हुए कहा था कि पूरे देश में मोदी विरोधी लहर है.
बता दें कि टीडीपी प्रमुख और मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर केंद्रीय कैबिनेट से अपने दो मंत्रियों का इस्तीफा दिला दिया है. हालांकि वित्त मंत्री अरुण जेटली ने राज्य को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने के बजाय विशेष पैकेज देने की के लिए कहा था. हालांकि इस पर चंद्रबाबू नायडू संतुष्ट नहीं हुए और एनडीए से नाता तोड़ने की घोषणा कर डाली. इसी कड़ी में उन्होंने अशोक गजापति राजू और वाई एस चौधरी का केंद्रीय कैबिनेट से इस्तीफा दिला दिया.
जब चंद्रबाबू नायडू का हाथ खींचकर जबरदस्ती कुर्सी पर बिठाते नजर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
चंद्रबाबू नायडू की चाल..कहीं 2019 चुनाव से पहले BJP के लिए खतरे का संकेत तो नहीं?