मुंबई, अक्षय कुमार की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज की बुधवार को स्पेशल स्क्रीनिंग दिल्ली में हुई । इस स्क्रीनिंग में खास मेहमान बनकर गृहमंत्री अमित शाह अपनी पत्नी सोनल के साथ आए थे। बता दें , पत्नी सोनल 13 साल बाद कोई फिल्म देखने गई हैं। फिल्म के खत्म होने के बाद अमित शाह स्क्रीनिंग से रवाना हुए। पर, पत्नी सोनल वहीं खड़ी रहीं। शायद उन्हें ये नहीं पता था कि अब क्या करना है। उसी दौरान अमित शाह ने कुछ स्पेशल भी किया। शाह ने पृथ्वीराज चौहान के अंदाज में पत्नी से घर चलने का आग्रह किया।उनका ये फिल्म के डायलॉग्स से मिलता-जुलता था। शाह ने पत्नी से कहा- चलिए हुकुम।
अमित शाह ने बताया कि वह 13 साल बाद अपनी फैमिली के साथ कोई फिल्म देखने गए हैं । फिल्म देखने के बाद उन्होंने कहा- ये फिल्म सम्राट महिलाओं का सम्मान करने और उन्हें सशक्त बनाने वाली भारतीय संस्कृति को दिखाती है। उन्होंने आगे कहा हम 1947 में आजाद हुए थे। मैं निश्चित रूप से यह कह सकता हूं कि 2014 से जो सांस्कृतिक पुनर्जागरण का एक युग जो भारत के अंदर शुरू हुआ है, यह एक बार फिर भारत को उन ऊंचाइयों तक पहुंचाएगा जहाँ हम पहले हुआ करते थे।
अक्षय की फ़िल्म पृथ्वीराज 3 जून को सिनेमा घरों में दस्तक देगी। इससे पहले इस फ़िल्म को एक स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई है। फ़िल्म की बात करें तो इसका निर्देशन चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने किया है। फ़िल्म पृथ्वीराज चौहान के जीवन पर आधारित होगी। अब तक उनके जीवन को बॉलीवुड में नही दर्शाया गया है।जहां फ़िल्म में अक्षय कुमार, मानुषी छिल्लर के साथ संजय दत्त काका कान्हा के अवतार में और सोनू सूद चंद वरदाई बनकर नज़र आएंगे।
विवेक अग्निहोत्री की फ़िल्म द कश्मीर फाइल्स के बाद अब राजनेताओं की दिलचस्पी सिनेमा के प्रति देखी जा सकती है। जहां हाल ही में अक्षय की फ़िल्म पृथ्वीराज रिलीज़ होने जा रही है। इस फ़िल्म को लेकर अब उत्तरप्रदेश के सीएम योगी के लिये भी खास स्क्रीनिंग रखी गई है। जहां फ़िल्म के रिलीज़ से केवल एक दिन पहले 2 जून को इसकी स्पेशल स्क्रीनिंग रखी जाएगी। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी अन्य मंत्रियों संग अक्षय की फ़िल्म देखेंगे।
मुंबई: पंचतत्व में विलीन हुए सिंगर केके, वर्सोवा श्मशान घाट में हुआ अंतिम संस्कार
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…
देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…