Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • केंद्र सरकार ने सीईएसटीएटी और सीमा शुल्क में की नियुक्ति, जानें किन्हें चयनित किया गया

केंद्र सरकार ने सीईएसटीएटी और सीमा शुल्क में की नियुक्ति, जानें किन्हें चयनित किया गया

नई दिल्ली. केंद्र सरकार ने सीमा शुल्क और सेवा कर अपीलीय न्यायाधिकरण (CESTAT) में 7 न्यायिक सदस्यों और 12 तकनीकी सदस्यों की नियुक्ति की है. कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी)ने गुरुवार (15.09.2022) को एक आदेश जारी करते हुए इस बात की जानकारी दी है. इस आदेश में कहा गया है, मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने […]

Advertisement
Customs Excise & Service Tax Appellate Tribunal
  • September 16, 2022 5:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली. केंद्र सरकार ने सीमा शुल्क और सेवा कर अपीलीय न्यायाधिकरण (CESTAT) में 7 न्यायिक सदस्यों और 12 तकनीकी सदस्यों की नियुक्ति की है. कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी)ने गुरुवार (15.09.2022) को एक आदेश जारी करते हुए इस बात की जानकारी दी है. इस आदेश में कहा गया है, मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने सीईएसटीएटी में निम्नलिखित उम्मीदवारों की नियुक्ति की है.

न्यायिक सदस्य

1.अशोक जिंदल, पूर्व न्यायिक सदस्य, सीईएसटीएटी
2.डी एम मिश्रा, पूर्व न्यायिक सदस्य, सीईएसटीएटी
3.श्याम सुंदर गर्ग, पूर्व न्यायिक सदस्य, सीईएसटीएटी
4.सोमेश अरोड़ा, अधिवक्ता
5.आर मुरलीधर, अधिवक्ता
6.पी ए ऑगस्टियन, एडवोकेट
7.बीनू टम्टा, एडवोकेट

तकनीकी सदस्य

1. पी अंजनी कुमार, तकनीकी सदस्य, सीईएसटीएटी
2.अनिल गंगाधरराव शेखरवार, पूर्व तकनीकी सदस्य, सीईएसटीएटी
3. सी एल महार, पूर्व तकनीकी सदस्य, सीईएसटीएटी
4.एम अजीत कुमार, अध्यक्ष सीबीआईसी (सेवानिवृत्त)
5.एम एम पार्थिबन, प्रधान आयुक्त
6.हेमाम्बिका आर प्रिया, मुख्य आयुक्त
7.के अनपझाकन, महानिदेशक, डीजीजीआई साउथ (चेन्नई)
8.पुलेला नागेश्वर राव, प्रधान मुख्य आयुक्त (सेवानिवृत्त)
9.राजीव टंडन, प्रधान मुख्य आयुक्त (सेवानिवृत्त)
10.आर भाग्य देवी, प्रधान आयुक्त सीमा शुल्क और अप्रत्यक्ष कर (सेवानिवृत्त)
11.वासा शेषगिरी राव, प्रधान मुख्य आयुक्त (सेवानिवृत्त)
12.एके ज्योतिषी, मुख्य आयुक्त (सेवानिवृत्त)

 

SCO समिट में जिनपिंग और शरीफ के सामने क्या बोले PM मोदी? जानें संबोधन की बड़ी बातें

Tags

Advertisement