नई दिल्ली. CBI Case On HAL Officers: केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) ने हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के पांच वरीय अधिकारियों के खिलाफ धोखाधड़ी के मामले मे केस दर्ज किया है. मिली जानकारी के अनुसार पांच आला अधिकारियों के साथ-साथ कुछ अन्य कर्मियों के खिलाफ भी सीबीआई केस दर्ज किया गया है. समाचार एजेंसी एएनआई ने ट्वीट करते हुए इस मामले की जानकारी दी है. एएनआई की ट्वीट के अनुसार ओड़िशा के कोरापुट जिले में स्थित हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के अधिकारियों के खिलाफ 13 करोड़ रुपये के धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. इस मामले में सीबीआई ने केस दर्ज कर लिया है.
मिली जानकारी के अनुसार हिन्दुस्तान एरयोनॉटिक्स लिमिटेड के इंजन डिविजन के सीनियर मैनेजर भूपेन मैत्रा सहित अन्य अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. बता दें कि पिछले साल अक्टूबर में सीबीआई ने हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड सोनभ्रद में 12 जगहों पर छापेमारी की थी. इस छापेमारी में सीबीआई को कई दस्तावेज मिले थे.
छापेमारी में मिले सबूतों आधार पर अब सीबीआई ने केस दर्ज कर लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने अपने आला अधिकारियों को एक लाख रुपये तक का चेक जारी करने का अधिकार दिया था. जिसका कंपनी के सीनियर अधिकारियों ने गलत फायदा उठाते हुए 13 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की. कंपनी के सीनियर मैनेजर भूपेन मैत्रा पर आरोप है कि उन्होंने अपने पोजिशन का गलत फायदा उठाते हुए करोड़ो रुपये का गबन किया है.
बताते चले हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड पिछले दिनों राफेल मुद्दें के समय काफी उफान पर था. हालांकि उस मामले से इतर कंपनी में धोखाधड़ी के मामले में सीबीआई ने आज यानी कि बुधवार को केस दर्ज किया है.
Nirmala Sitharaman on HAL: एचएएल विवाद पर बोलीं रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण- सभी सवाल गलत और भ्रामक
नेटफ्लिक्स जनवरी 2025 से WWE Raw की लाइव स्ट्रीमिंग शुरू करने जा रहा है. WWE…
बिग बॉस 18 में सलमान खान ने हिना खान का शानदार स्वागत किया और दोनों…
पिछले साल 2024 में खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार की कई फिल्में रिलीज हुईं, लेकिन…
किंशुक ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड दीक्षा नागपाल के साथ शादी कर ली है और…
आप WhatsApp को कई डिवाइस पर इस्तेमाल कर सकते हैं, इसके लिए WhatsApp पर ही…
नेहा भसीन ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए खुलासा किया कि…