आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग का मुद्दा आजकल गरमाया हुआ है. टीडीपी सांसद केंद्र सरकार सरकार का विरोध कर रही है. इसी बीच सांसद नरमल्ली शिवप्रसाद भी संसद में अलग-अलग रूप में पहुंचे. कभी साड़ी में, कभी स्वच्छ भारत कर्मी के रूप में तो कभी चरवाहे के भेष में चर्चा का विषय रहे.
नई दिल्लीः आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग का मुद्दा लगातार खबरों में बना हुआ है. TDP सांसद नरमल्ली शिवप्रसाद भी इसी मामले पर अनोखे रूप में केंद्र सरकार का विरोध करते नजर आए. दरअसल, संसद में पिछले 14 दिनों से लगातार हंगामा जारी है. विपक्षी सांसदों ने कई अलग-अलग मुद्दों पर सरकार को घेरने का प्रयास किया है. जिसमें आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देना भी शामिल है.
बता दें कि इससे पहले भी TDP सांसद नरमल्ली शिवप्रसाद अलग-अलग पोशाकों में विरोध करने के लिए चर्चा में रहे हैं. इससे पहले वह महिला और स्कूल के बच्चे की पोशाक में वह संसद में नजर आए थे. जिस कारण वह आकर्षण का केंद्र बने रहे थे. गुरुवार को वह वाइपर के साथ स्वच्छ भारत के कर्मचारी के रूप में नजर आए थे.
वहीं सोमवार को टीडीपी सांसद पीली साड़ी में नजर आए थे उनका कहना था कि नरेंद्र मोदी ने आंध्र प्रदेश की महिलाओं के साथ धोखा किया है जिसके विरोध में उन्होंने महिला का रूप रखा था. बता दें कि एनडीए से अलग होने की घोषणा करने वाली आंध्र प्रदेश की तेलगु देशम पार्टी (TDP) अब मुखर होकर केंद्र सरकार का विरोध कर रही है.
यह भी पढ़ें- टीडीपी का एनडीए छोड़ने का निर्णय दुर्भाग्यपूर्ण और एकतरफा: अमित शाह