Capt Amarinder Singh Demands Priyanka Gandhi As Congress President: कैप्टन अमरिंदर सिंह की प्रियंका गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष बनाने की खुली मांग, राहुल गांधी ने कहा था- मेरी परिवार से नहीं हो अगला पार्टी प्रेसिडेंट

Capt Amarinder Singh Demands Priyanka Gandhi As Congress President: कांग्रेस अध्यक्ष पद को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टेन अमरिंदर सिंह ने बड़ा बयान दिया है. दरअसल कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए युवा चेहरे की वकालत करने वाले मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने सोमवार को बड़ा बयान देते हुए कहा कि प्रियंका गांधी वाड्रा कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए सबसे सही पसंद होगी. पार्टी के राष्ट्रीय महासिचव की जिम्मेदारी संभाल रही प्रियंका गांधी वाड्रा पर भरोसा जताते हुए सीएम अमरिंदर सिंह ने कहा कि अगर वह कांग्रेस अध्यक्ष चुनी जाती हैं तो हर तरफ से उन्हें समर्थन मिलेगा.

Advertisement
Capt Amarinder Singh Demands Priyanka Gandhi As Congress President: कैप्टन अमरिंदर सिंह की प्रियंका गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष बनाने की खुली मांग, राहुल गांधी ने कहा था- मेरी परिवार से नहीं हो अगला पार्टी प्रेसिडेंट

Aanchal Pandey

  • July 29, 2019 8:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

Capt Amarinder Singh Demands Priyanka Gandhi As Congress President: कांग्रेस अध्यक्ष पद को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टेन अमरिंदर सिंह ने बड़ा बयान दिया है. दरअसल कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए युवा चेहरे की वकालत करने वाले मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने सोमवार को बड़ा बयान देते हुए कहा कि प्रियंका गांधी वाड्रा कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए सबसे सही पसंद होगी. पार्टी के राष्ट्रीय महासिचव की जिम्मेदारी संभाल रही प्रियंका गांधी वाड्रा पर भरोसा जताते हुए सीएम अमरिंदर सिंह ने कहा कि अगर वह कांग्रेस अध्यक्ष चुनी जाती हैं तो हर तरफ से उन्हें समर्थन मिलेगा.

सीएम कैप्टेन अमरिंदर सिंह ने कहा कि कांग्रेस की बागडोर अपने हाथों में लेने के लिए प्रियंका गांधी वाड्रा सबसे सही पसंद होंगी. लेकिन यह फैसला पूरी तरह से कांग्रेस कार्य समिति पर निर्भर करता है. कांग्रेस कार्य समिति ही अध्यक्ष के पद पर फैसला लेने के लिए अधिकृत है. सीएम अमरिंदर सिंह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर द्वारा प्रियंका गांधी को अध्यक्ष पद के लिए बेहतर पसंद बताए जाने के सवाल का जवाब दे रहे थे. सीएम अमरिंदर सिंह ने राहुल गांधी के अध्यक्ष पद छोड़ने पर दुख भी जताया.

हालांकि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पहले कह चुके हैं कि उनके परिवार का कोई भी कांग्रेस का अगला अध्यक्ष नहीं होगा. उन्होंने अध्यक्ष चुनने की जिम्मेदारी कांग्रेस के कार्य समिति में शामिल सदस्यों को दी थी. कांग्रेस नेता शशि थरूर ने चिंता जताते हुए कहा था कि अभी तक अध्यक्ष नियुक्त न होने की वजह से पार्टी को नुकसान हो रहा है. साथ ही उन्होंने अध्यक्ष पद के लिए प्रियंका गांधी के नाम की वकालत की थी.

हालांकि यह कोई पहली बार नहीं है जब सीएम कैप्टेन अमरंदिर सिंह ने राहुल गांधी के अध्यक्ष पद छोड़ने के बाद इस पद के लिए किसी युवा नेता की वकालत की है. इन सबके बीच सीएम अमरिंदर सिंह ने उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता से संबंधित घटना पर खेद जताया. मालूम हो कि बीते रविवार को सड़क हादसे में उन्नाव बलात्कार मामले की पीड़िता गंभीर रूप से घायल हो गई थी. हादसे में पीड़िता की मौसी, चाची और ड्राइवर की मौत हो गई है. पीड़िता और उसके वकील को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ताजा जानकारी के मुताबिक उन्नाव रेप कांड के मुख्य आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर समेत अन्य लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है.

Running Wild With Bear Grylls Man Vs Wild Daredevil Videos: पीएम नरेंद्र मोदी का इंटरव्यू करने वाले मैन वर्सेज वाइल्ड के होस्ट बेयर ग्रिल्स के खतरनाक एडवेंचर वीडियोज देख रह जाएंगे दंग

SP Leader Azam Khan Apologized: बीजेपी सांसद रमा देवी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले सपा नेता आजम खान ने लोकसभा में माफी मांगी, रमा देवी बोलीं- इनकी आदत ही बिगड़ी हुई है

Tags

Advertisement