Capt Amarinder Singh Demands Priyanka Gandhi As Congress President: कांग्रेस अध्यक्ष पद को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टेन अमरिंदर सिंह ने बड़ा बयान दिया है. दरअसल कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए युवा चेहरे की वकालत करने वाले मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने सोमवार को बड़ा बयान देते हुए कहा कि प्रियंका गांधी वाड्रा कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए सबसे सही पसंद होगी. पार्टी के राष्ट्रीय महासिचव की जिम्मेदारी संभाल रही प्रियंका गांधी वाड्रा पर भरोसा जताते हुए सीएम अमरिंदर सिंह ने कहा कि अगर वह कांग्रेस अध्यक्ष चुनी जाती हैं तो हर तरफ से उन्हें समर्थन मिलेगा.
Capt Amarinder Singh Demands Priyanka Gandhi As Congress President: कांग्रेस अध्यक्ष पद को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टेन अमरिंदर सिंह ने बड़ा बयान दिया है. दरअसल कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए युवा चेहरे की वकालत करने वाले मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने सोमवार को बड़ा बयान देते हुए कहा कि प्रियंका गांधी वाड्रा कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए सबसे सही पसंद होगी. पार्टी के राष्ट्रीय महासिचव की जिम्मेदारी संभाल रही प्रियंका गांधी वाड्रा पर भरोसा जताते हुए सीएम अमरिंदर सिंह ने कहा कि अगर वह कांग्रेस अध्यक्ष चुनी जाती हैं तो हर तरफ से उन्हें समर्थन मिलेगा.
सीएम कैप्टेन अमरिंदर सिंह ने कहा कि कांग्रेस की बागडोर अपने हाथों में लेने के लिए प्रियंका गांधी वाड्रा सबसे सही पसंद होंगी. लेकिन यह फैसला पूरी तरह से कांग्रेस कार्य समिति पर निर्भर करता है. कांग्रेस कार्य समिति ही अध्यक्ष के पद पर फैसला लेने के लिए अधिकृत है. सीएम अमरिंदर सिंह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर द्वारा प्रियंका गांधी को अध्यक्ष पद के लिए बेहतर पसंद बताए जाने के सवाल का जवाब दे रहे थे. सीएम अमरिंदर सिंह ने राहुल गांधी के अध्यक्ष पद छोड़ने पर दुख भी जताया.
.@priyankagandhi is an excellent choice for the next @INCIndia president who would enjoy all-round support. Agree with @ShashiTharoor that her natural charisma would galvanise & rally the workers and voters alike. Hope the CWC decides on it soon. pic.twitter.com/JAZRUnc1mY
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) July 29, 2019
हालांकि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पहले कह चुके हैं कि उनके परिवार का कोई भी कांग्रेस का अगला अध्यक्ष नहीं होगा. उन्होंने अध्यक्ष चुनने की जिम्मेदारी कांग्रेस के कार्य समिति में शामिल सदस्यों को दी थी. कांग्रेस नेता शशि थरूर ने चिंता जताते हुए कहा था कि अभी तक अध्यक्ष नियुक्त न होने की वजह से पार्टी को नुकसान हो रहा है. साथ ही उन्होंने अध्यक्ष पद के लिए प्रियंका गांधी के नाम की वकालत की थी.
हालांकि यह कोई पहली बार नहीं है जब सीएम कैप्टेन अमरंदिर सिंह ने राहुल गांधी के अध्यक्ष पद छोड़ने के बाद इस पद के लिए किसी युवा नेता की वकालत की है. इन सबके बीच सीएम अमरिंदर सिंह ने उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता से संबंधित घटना पर खेद जताया. मालूम हो कि बीते रविवार को सड़क हादसे में उन्नाव बलात्कार मामले की पीड़िता गंभीर रूप से घायल हो गई थी. हादसे में पीड़िता की मौसी, चाची और ड्राइवर की मौत हो गई है. पीड़िता और उसके वकील को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ताजा जानकारी के मुताबिक उन्नाव रेप कांड के मुख्य आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर समेत अन्य लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है.