Eknath Shinde
मुंबई, महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री पद की शपथ लिए 26 दिन बीत चुके हैं लेकिन अब तक मंत्रिमंडल का ऐलान नहीं किया गया है, यहाँ तक कि राजनीतिक पंडितों की मानें तो मंत्रिपद बंटवारे को लेकर भाजपा और शिवसेना के शिंदे गुट में बात बन ही नहीं पा रही. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे एक बार फिर मंत्रिमंडल पर चर्चा करने के लिए दिल्ली पहुंच रहे हैं. बताया जा रहा है कि अगले महीने विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले वह संभावित मंत्रिमंडल का ऐलान कर सकते हैं. गौरतलब है, शपथ लेने के बाद यह शिंदे की पांचवीं दिल्ली यात्रा है.
जब से एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शपथ ली है तब से महाराष्ट्र में टू-मैन कैबिनेट ही है, अब तक मंत्रिमंडल का ऐलान नहीं किया गया है. वहीं, शिवसेना के जो बागी विधायक शिंदे गुट में शामिल होकर उद्धव सरकार गिराने में मददगार साबित हुए उन्हें भी ईनाम दिया जाना है. ऐसे में, भाजपा नेताओं का भी पर्दे के पीछे से योगदान रहा है और भाजपा मुख्यमंत्री पद का बलिदान पहले ही कर चुकी है. ऐसे में अब सवाल ये है कि भाजपा को कैबिनेट में कितनी जगह दी जानी चाहिए.
मुख्यमंत्री के रूप में शिंदे अहम मंत्रालयों की इच्छा रखते हैं, वहीं रिपोर्ट्स की मानें तो डिप्टी सीएम के रूप में काम करने वाले देवेंद्र फडणवीस, गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा चाहते हैं कि कैबिनेट में भाजपा को अच्छा प्रतिनिधित्व मिले. अब सेना के विद्रोही गुट के प्रवक्ता दीपक केसरकर ने इस बात से इनकार कर दिया है. ऐसे में, जब एकनाथ शिंदे से जब उनकी दिल्ली यात्रा के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इस सवाल का जवाब नहीं दिया.
आज एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे को उनके जन्मदिन पर बधाई भी दी है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि मां जगदंबा आपको लंबी उम्र दें.
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…