लखनऊ. यूपी के श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने सूबे की पूर्ववर्ती मायावती सरकार की तारीफ की है. मौर्या ने कहा कि योगी सरकार से अच्छी तो मायावती सरकार थी. मायावती के राज में कार्यपालिका अनुशासन में काम करती थी. मौर्या ने कहा कि योगी सरकार में अधिकारी आदेशों का पालन नहीं करते हैं. वहीं मायावती ख़ुद अफ़सरों पर नज़र रखती थीं. बता दें कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से दिल्ली में मुलाक़ात के दौरान उन्होंने योगी सरकार के काम काज को लेकर शिकायत की थी.
बता दें कि अमित शाह से मुलाकात के दौरान मौर्या ने दलितों और पिछड़ों का मामला उठाया था उनका आरोप है कि बीजेपी सरकार में दलितों और पिछड़ों की अनदेखी की जा रही है. इससे पहले भी बीजेपी के कई नेता सीएम योगी पर हमला बोल चुके हैं.ओम प्रकाश राजभर भी कई बार योगी सरकार को आड़े हाथों ले चुके हैं. स्वामी प्रसाद मौर्य बसपा सुप्रीमो मायावती के खास लोगों में से एक थे. बसपा सरकार में भी वह मंत्री थे. वहीं बीजेपी ने भी उन्हें पार्टी में शामिल गोने पर उन्हें मंत्री पद दिया गया था.
माना जा रहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार में होने वाले संभावित फेरबदल के दौरान मौर्य का या तो विभाग बदला जा सकता है या फिर उनको आवंटित विभागों में कमी की जा सकती है. इसी बात को लेकर मौर्य परेशान हैं. मौर्य चाहते हैं कि मंत्रिमंडल में उनका कद नहीं कम किया जाये और साथ ही लोकसभा चुनावों के दौरान उनकी पसंद से कम से कम दो उम्मीदवारों को टिकट दिया जाये.
राकेश सिंह बने मध्य प्रदेश बीजेपी के नए अध्यक्ष, नंद कुमार चौहान ने दिया इस्तीफा
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…