नई दिल्लीः केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने एक समारोह में सोनिया गांधी के दावे पर तंज कसा है. कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 2019 में चुनाव जीतने का दावा किया था. जिस पर केंद्रीय मंत्री ने तंज कसा है कि उनकी सोच मुंगेरी लाल के हसीन सपने जैसी है. नितिन गडकरी ने कहा कि सोनिया गांधी का दावा एक सपने जैसा है, विपक्ष में बैठकर कोई भी नेता ऐसा ही दावा करेगा.
क्या था सोनिया गांधी का दावा
सोनिया गांधी ने कहा था कि केंद्र में मोदी सरकार के ‘अच्छे दिन के नारे का हाल ‘शाइनिंग इंडिया’ जैसा होगा. सोनिया गांधी ने बातचीत के दौरान कहा था कि ‘अच्छे दिन की स्थिति भी ‘शाइनिंग इंडिया’ जैसी हो गई है. 2019 में आम चुनाव में ‘अच्छे दिन’ का हाल भी ‘शाइनिंग इंडिया’ जैसा होगा. बीजेपी वादे पूरे नहीं कर सकी है और वह लोगों के उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी.’ उन्होंने कहा था कि उन्हें पूरा भरोसा है कि यूपीए यह चुनाव जीतने में कामयाब रहेगी.
गडकरी ने कुछ यूं सका तंज
जिस पर नितिन गडकरी ने तंज कसते हुए कहा कि ‘विपक्ष में बैठकर कोई भी नेता ऐसा ही दावा करेगा, लेकिन सोनिया गांधी के दावे को हाल में हुए राज्यों के विधानसभा चुनावों ने कोई सपोर्ट नहीं किया है. कई जगहों पर उनकी पार्टी को एक भी सीट नहीं मिल सकी है, जहां उनका राज था वहां हार रहे हैं और हम जीत रहे हैं. केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री गडकरी ने कहा कि त्रिपुरा भले छोटा राज्य है, लेकिन देश की जनता का मूड समझने के लिए यहां के चुनाव नतीजों से जनता का मूड साफ समझ में आता है.
यह भी पढ़ें- लॉन्च हुई इंडिया न्यूज के एडिटर इन चीफ दीपक चौरसिया की किताब कूड़ा-धन, मौजूद रहे सुमित्रा महाजन और नितिन गडकरी
सोनिया गांधी का केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना, कहा- 2019 में BJP को सत्ता में वापस नहीं आने देंगे
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…