Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • शनिवार को कर्नाटक में कुमारस्वामी कैबिनेट विस्तार, 2019 का चुनाव साथ लड़ेगी कांग्रेस – जेडीएस!

शनिवार को कर्नाटक में कुमारस्वामी कैबिनेट विस्तार, 2019 का चुनाव साथ लड़ेगी कांग्रेस – जेडीएस!

25 मई को कर्नाटक में बहुमत हासिल करने के बाद शनिवार (02 जून) को सीएम एचडी कुमारस्वामी के कैबिनेट का विस्तार होगा. वहीं सूत्रों के हवाले से खबरें आ रही है कि कांग्रेस और जेडीएस 2019 का लोकसभा चुनाव भी साथ साथ लड़ सकते हैं.

Advertisement
  • June 1, 2018 6:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

बेंगलुरू. कर्नाटक की नवनिर्वाचित एचडी कुमारस्वामी सरकार का शनिवार को पहला कैबिनेट विस्तार होगा. 25 मई को कर्नाटक के सीएम कुमारस्वामी ने फ्लोर टेस्ट में विश्वासमत हासिल कर लिया था. कांग्रेस- जेडीएस के समर्थन में 116 वोट पड़े थे. वहीं कांग्रेस नेता केआर रमेश कुमार को सर्वसम्मति से कर्नाटक विधानसभा का अध्यक्ष चुना गया था. बता दें कि पहले कहा जा रहा था कि कांग्रेस और जेडीएस में मंत्रालयों के बंटवारे को लेकर विवाद है. लेकिन फिर खबरें आई कि इस मसले को सुलझा लिया गया है. बताया जा रहा है कि कांग्रेस गृह और जनता दल-सेक्युलर (जेडीएस) वित्त विभाग अपने पास रखने पर सहमत हो गए हैं.

इससे पहले इनखबर ने सूत्रों के हवाले से कर्नाटक सरकार के संभावित मंत्रियों की लिस्ट जारी की थी. जिस पर शनिवार को मुहर लगने वाली है. इस लिस्ट के अनुसार जी. परमेश्वर डिप्टी सीएम बन गए हैं. वहीं एचडी रेवन्ना को पीडबल्यूडी और डीके शिवकुमार को ऊर्जा विभाग दिये जाने पर शनिवार को मुहर लगना बाकी है. वहीं सीएम कुमारस्वामी के पास वित्त मंत्रालय रह सकता है.

इसके अलावा सूत्रों के हवाले से खबरें आ रही हैं कि कर्नाटक में सरकार बनाने से उत्साहित कांग्रेस और जेडीएस 2019 का लोकसभा चुनाव एक साथ लड़ सकते हैं. हालांकि 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले ही देश भर में बीजेपी और केंद्र सरकार के खिलाफ बन रहे महागठबंधन की झलक एचडी कुमारस्वामी के शपथ समारोह में देखने को मिल चुकी है. बता दें कि कुमारस्वामी के शपथ समारोह में गैर एनडीए पार्टियों के शीर्ष नेता पहुंचे थे. जिसके बाद इन संभावनाओं को बल मिला था कि ये सारे दल 2019 में एक महागठबंधन बनाकर बीजेपी के खिलाफ लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे.

किसानों से बोले एचडी कुमारस्वामी, क्या आपने बाइक खरीदने या शादी करने के लिए लोन लिया था

CM एचडी कुमारस्वामी का फ्लोर टेस्ट आज, स्पीकर पद के लिए भाजपा ने ताल ठोकी

Tags

Advertisement