Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • आ गए सात सीटों के उपचुनाव के नतीजे, 4 पर भाजपा तो एक-एक पर RJD-TRS और उद्धव खेमे की जीत

आ गए सात सीटों के उपचुनाव के नतीजे, 4 पर भाजपा तो एक-एक पर RJD-TRS और उद्धव खेमे की जीत

नई दिल्ली. देश के 6 राज्यों की सभी 7 सीटों के उपचुनाव के नतीजे आ गए हैं, भाजपा ने यूपी की गोला गोकर्णनाथ, बिहार की गोपालगंज, हरियाणा की आदमपुर और ओडिशा की धामनगर सीट पर जीत हासिल कर ली है, जबकि शिवसेना उद्धव (बाला साहब ठाकरे) पार्टी ने मुंबई की अंधेरी ईस्ट, आरजेडी ने मोकामा […]

Advertisement
  • November 6, 2022 7:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली. देश के 6 राज्यों की सभी 7 सीटों के उपचुनाव के नतीजे आ गए हैं, भाजपा ने यूपी की गोला गोकर्णनाथ, बिहार की गोपालगंज, हरियाणा की आदमपुर और ओडिशा की धामनगर सीट पर जीत हासिल कर ली है, जबकि शिवसेना उद्धव (बाला साहब ठाकरे) पार्टी ने मुंबई की अंधेरी ईस्ट, आरजेडी ने मोकामा और टीआरएस ने मुमुगोड सीट पर जीत हासिल की है.

गोपालगंज

बिहार की दो विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आ गए हैं। मोकामा सीट पर जहां राजद की उम्मीदवार नीलम देवी ने जीत हासिल की है, वहीं गोपालगंज सीट पर फिर से बीजेपी का कब्जा हो गया है। बीजेपी प्रत्याशी कुसुम देवी ने राजद के मोहन गुप्ता को 2183 हजार से अधिक मतों से हरा दिया है।

मोकामा

बिहार की मोकामा विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव का नतीजा आ गया है। राष्ट्रीय जनता दल की नीलम देवी ने उपचुनाव में बड़ी जीत दर्ज की है। उन्होंने बीजेपी की उम्मीदवार सोनम देवी को करीब 21 हजार वोटों से हरा दिया है।

गोला गोकर्णनाथ

उत्तर प्रदेश की गोला गोकर्णनाथ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना खत्म हो गई है और भाजपा ने इस सीट को जीत कर अपनी साख बचा ली है. यह सीट भाजपा विधायक अरविंद गिरि के निधन की वजह से खाली हो गई थी. इस सीट पर उपचुनाव में कांग्रेस और बसपा हिस्सा नहीं ले रही थी, इसलिए सपा उम्मीदवार और गोला के पूर्व विधायक विनय तिवारी और भाजपा के अमन गिरि के बीच यहां पर सीधा मुकाबला देखने को मिला, जिसमें भाजपा को 34 हजार 774 वोट के अंतर से जीत मिली है.

आदमपुर

आदमपुर उपचुनाव में आखिरकार कमल खिल ही गया, भाजपा के भव्य बिश्नोई ने यहाँ से शानदार जीत हासिल की है. भव्य आदमपुर के 17वें विधायक हैं, उन्होंने पहले राउंड में ही बढ़त बना ली थी. आदमपुर के कुल 180 मतदान केंद्रों पर 171754 मतदाताओं में से 131401 मतदाताओं ने मतदान किया था, यहाँ कुल 76.51 प्रतिशत मतदान हुआ था. भव्य विश्नोई यहाँ 15 हजार वोटों से जीते हैं.

धामनगर

ओडिशा के धामनगर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा के सूर्यवंशी सूरज बीजू जनता दल से 9802 वोटों से जीत गए हैं. बिहार, यूपी और हरियाणा के साथ ओडिशा पर भी भाजपा का कब्ज़ा हो गया है, फ़िलहाल, तेलंगाना की मुनुगोड़े सीट पर मतगणना चल रही है.

मुनगोडे

तेलंगाना की मुनुगोड सीट पर उपचुनाव के नतीजे आ गए हैं, यहाँ टीआरएस के के. प्रभाकर रेड्डी ने 10,113 वोटों से जीत हासिल की है. वहीं, जीत के बाद केटीआर का बयान भी सामने आया है, उन्होंने टीआरएस की भारी जीत होने का दावा किया है और कहा- मैं मुनुगोड की जनता को धन्यवाद देना चाहता हूं. इसके साथ ही हमारी मदद करने के लिए CPI के साथियों को धन्यवाद देना चाहता हूं.

अँधेरी ईस्ट

महाराष्ट्र की अंधेरी ईस्ट विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव का नतीजा सामने आ गया है। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब) की उम्मीदवार ऋतुजा लटके ने इस उपचुनाव में 53,471 वोटों से जीत हासिल की है। उनके बाद दूसरे नंबर पर नोटा को 12 हजार से अधिक वोट मिला है।

 

Kejriwal पर Sukesh Chandrasekhar का लेटर बम! बोला- दिल्ली CM ने मुझसे लिए 50 करोड़

Alia-Ranbir Baby: कपूर खानदान में गूंजी नन्हीं किलकारियां, आलिया भट्ट ने दिया बेबी गर्ल को जन्म

Advertisement