Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव प्रचार के बीच हुई बस हाईजैक, ड्राइवर मौके से फरार

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव प्रचार के बीच हुई बस हाईजैक, ड्राइवर मौके से फरार

नई दिल्ली : अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव प्रचार के बीच बस अपहरण की घटना सामने आई है। लॉस एंजिल्‍स में एक बस का अपहरण कर लिया गया है। पुलिस ने हाईजैक बस को चारों तरफ से घेर लिया है। बस चालक और यात्रियों को बस के अंदर ही रखा गया है। ऑनलाइन तस्‍वीरों से पता […]

Advertisement
Bus hijacking incident
  • September 25, 2024 9:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली : अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव प्रचार के बीच बस अपहरण की घटना सामने आई है। लॉस एंजिल्‍स में एक बस का अपहरण कर लिया गया है। पुलिस ने हाईजैक बस को चारों तरफ से घेर लिया है। बस चालक और यात्रियों को बस के अंदर ही रखा गया है। ऑनलाइन तस्‍वीरों से पता चलता है कि SWAT टीम मौके पर मौजूद है।

 

हालांकि, बताया जा रहा है कि ड्राइवर खिड़की से कूदकर भागने में सफल रहा। पुलिस ने बस को घेर लिया है। पुलिस लगातार संदिग्‍ध से बात भी कर रही है। अपहरणकर्ता के पास बंदूक थी। लॉस एंजिल्‍स के डाउनटाउन में एक बंदूकधारी ने बस का अपहरण कर लिया और बस में बैठे यात्रियों को बंधक बना लिया, जबकि पुलिस उसका पीछा कर रही थी। यह घटना बुधवार सुबह में हुई थी । पुलिस ने पूरे शहर में तेज गति से बस का पीछा किया। पुलिस के पीछा करने के दौरान एक समय ऐसा भी आया जब वाहन एकतरफा सड़क पर गलत दिशा में चला गया।

खतनाक हथियार का इस्तेमाल

पुलिस ने बस के टायरों को नुकसान पहुंचाने के लिए स्पाइक स्‍ट्रिप का इस्‍तेमाल किया। इससे बस रुक गई और उसका रास्‍ता एक बख्तरबंद वाहन से बंद कर दिया गया। बस में कितने लोग सवार थे, यह स्पष्ट नहीं है. बंदूकधारी ने पुलिस के साथ गोलीबारी की, जिसने कम से कम एक व्यक्ति को बंधक बना लिया। घटना के एक गवाह ने कहा कि “यह फिल्म ‘स्पीड’ की तरह लग रहा था।” एक अन्य गवाह के अनुसार, सशस्त्र पुलिस लगातार लाउडस्पीकर के माध्यम से संदिग्ध से बात कर रही थी।

हालांकि, शुरू में यह स्पष्ट नहीं था कि हाईजैक बस में कितने लोग सवार थे। ऐसा प्रतीत होता है कि चालक एक सशस्त्र अपहरणकर्ता के निर्देश पर बस चला रहा था, जो कथित तौर पर पहले की गोलीबारी की घटना में शामिल था।

 

यह भी पढ़ें :-

 

खून का बदला खून! लेबनान ने पेजर धमाके कराने वाले मोसाद का हेडक्वार्टर ही उड़ा दिया

 

Advertisement