नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव से पहले नरेंद्र मोदी सरकार ने बजट में किसानों के लिए बड़ी घोषणा की है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत जिन किसानों के पास 2 हेक्टेयर यानी 8 बीघा से कम जमीन है, उन्हें हर महीने 500 यानी सालाना 6,000 रुपये दिए जाएंगे. मोदी सरकार का दावा है कि करीब 12 करोड़ किसान इस योजना का लाभ उठा सकेंगे. नहीं मोदी सरकार के इस दावे पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने हमला बोला है. राहुल गांधी ने कहा है कि जरूरतमंद किसानों को हर महीने 500 यानी हर दिन मात्र 17 रुपये देना उनका अपमान करना है. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने किसानों की जिंदगी बर्बाद कर दी है. शुक्रवार को वित्त मंत्री पीयूष गोयल द्वारा बजट में प्रधानमंत्री किसान निधि योजना की घोषणा करने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष ने ट्वीट किया- माननीय NoMo, पिछले 5 साल के दौरान आपकी अक्षमता और अहंकार की वजह से किसान पूरी तरह बर्बाद हो चुके हैं. अब उनको हर दिन 17 रुपये के हिसाब से महीने में 500 रुपये देना उनकी मेहनत और मांग का अपमान है. वहीं, मोदी सरकार के इस अंतरिम बजट पर कांग्रेस के सीनियर नेता पी. चिदंबरम ने कहा है कि यह अंतरिम बजट नहीं, बल्कि चुनाव प्रचार का भाषण था.
मालूम हो कि लोकसभा चुनाव से पहले नरेंद्र मोदी सरकार ने इस योजना के जरिये किसानों को खुश करने की कोशिश की है. दरअसल, पिछले साल 2 राज्यों में विधानसभा चुनाव में बीजेपी की हार के बाद कहा जाने लगा है कि किसान मोदी सरकार से खुश नहीं हैं. वहीं कांग्रेस द्वारा किसानों के कर्ज माफ करने के दावों का सकारात्मक असर दिखा है. इसके बाद मोदी सरकार ने बजट में किसानों के लिए इस योजना की घोषणा कर उन्हें साधने की कोशिश की है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने बजट की काफी तारीफ की है. उन्होंने कहा है कि सरकार 75 हजार करोड़ का बोझ सहन कर किसान भाइयों की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहेगी.
हिसार से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक डॉक्टर ने बिना डिग्री…
ठंड मौसम में खान-पान में बदलाव के साथ-साथ लोग शरीर को गर्म रखने के लिए…
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया अपनी मोस्ट अवेटेड एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर को 27 नवंबर, 2024…
सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की 2025 की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी…
सीडैक नोएडा (सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग) ने 2024 के लिए विभिन्न कॉन्ट्रैक्ट पदों…
ठंड के मौसम में अगर आपको घी लगी गर्मागर्म मक्के की रोटी और उसके बाद…