Interim Budget 2019 Tax Exemption: नरेंद्र मोदी सरकार एक फरवरी को अंतरिम बजट पेश करने वाली है. लोकसभा चुनाव 2019 से पहले इस बजट में कई लोकलुभावन फैसले लिए जाने की संभावना है. उम्मीद है इस अंतरिम बजट में मोदी सरकार आयकर छूट की सीमा 2.5 लाख से बढ़ा कर तीन लाख, साढ़े तीन लाख, चार लाख, साढ़े चार लाख या पांच लाख तक भी कर सकती है.
नई दिल्ली. Interim Budget 2019 Tax Exemption: नरेंद्र मोदी सरकार एक फरवरी को अंतरिम बजट पेश करने जा रही है. लोकसभा चुनाव 2019 से पहले पेश होने वाले इस बजट में कई लोकलुभावन घोषणाएं किए जाने की संभावना जाहिर की जा रही है. विशेषज्ञों का मानना है कि इस बजट में मोदी सरकार आयकर छूट की सीमा को 2.5 लाख से बढ़ा कर तीन लाख, साढ़े तीन लाख, चार लाख, साढ़े चार लाख या पांच लाख तक भी कर सकती है.
इनकम टैक्स के मौजूदा नियम के अनुसार 2.5 लाख रुपये तक की आय टैक्स फ्री है. 2.5 से पांच लाख रुपये तक की आय पर पांच प्रतिशत का कर लगता है. यदि मोदी सरकार अपने अंतरिम बजट में आयकर छूट की सीमा को बढ़ा देती है तो इससे नौकरीपेशा लोगों को बड़ा फायदा मिलेगा. आयकर छूट की सीमा को बढ़ाए जाने का मतलब है कि अंतरिम बजट में लिए गए फैसले के अनुसार उस निश्चित आयवर्ग तक कोई टैक्स नहीं लगेगा.
Finance Ministry clarifies that this budget will be 'Interim Budget 2019-20'. pic.twitter.com/jr3mQhlGQ7
— ANI (@ANI) January 30, 2019
बताते चले कि एक फरवरी को पेश होने वाला अंतरिम बजट है. लोकसभा चुनाव से पहले पेश किया जाने वाला बजट अंतरिम बजट कहालाता है. अब तक की परंपरा के अनुसार अंतरिम बजट में सरकार कोई बड़ी घोषणा नहीं करती है. लेकिन पूर्ण बहुमत के साथ सत्तासीन मोदी सरकार साहसिक फैसले लेने के लिए जानी जाती है. ऐसे में अंतरिम बजट में आयकर छूट की सीमा को बढ़ाए जाने की संभावना है.
मौजूदा टैक्स स्लैब इस प्रकार है-
0 से 2.5 लाख रुपये तक की आय – कोई टैक्स नहीं
2.5 लाख से 5.0 लाख रुपये तक की आय – पांच प्रतिशत का टैक्स
5.0 से 10.0 लाख रुपये तक की आय – 20 प्रतिशत का टैक्स
10.0 से 20.0 लाख रुपये तक की आय – 30 प्रतिशत का टैक्स