लखनऊ, उत्तर प्रदेश में आज विधानसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान हो रहा है. इस बीच बहुजन समाजवादी पार्टी की अध्यक्ष मायावाती ने पार्टी कार्यकर्ताओं से संयम बरतने की अपील की है. बसपा सुप्रीमो ने ट्वीट कर लिखा कि विरोधी दल के लोगों अपनी हार से घबराकर हिंसा और अभद्रता करना शुरू कर दिया है. मायावती ने लिखा कि यूपी में अब तक हुए पांच चरण के मतदान को देखकर विरोधी निराश है इसीलिए इस तरह की हरकत कर रहे है. बसपा कार्यकर्ताओं को संदेश देते हुए मायावती ने कहा कि हिंसा करने वाली पार्टी को वोट की मार हटाना है और अपना संयम नहीं खोना है।

महिला सुरक्षा के मुद्दे पर करे मतदान- बसपा सुप्रीमो

बसपा प्रमुख ने अपने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि यूपी के 10 जिलों की 57 विधानसभा सीटों पर आज की वोटिंग में भी सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय की बीएसपी सरकार बनाना सुनिश्चित करें. जिससे संकीर्ण, जातिवादी और तानाशाही सोच वाली सरकार से जनता को मुक्ति मिल सके. मायावती ने जनता से अपील करते हुए कहा कि वोट देते वक्त महिलाओं की सुरक्षा के मुद्दे को जरूर ध्यान रखे।

यह भी पढ़ें:

Russia-Ukraine war: रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति का बड़ा बयान, ‘तीसरा विश्व युद्ध’ ही विकल्प..