Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • BSP Supremo Mayawati Nephew Akash Anand: कौन हैं आकाश आनंद जो बसपा सुप्रीमो मायावती के साथ नजर आ रहे हैं, भाई आनंद के बेटा और बहनजी के भतीजा

BSP Supremo Mayawati Nephew Akash Anand: कौन हैं आकाश आनंद जो बसपा सुप्रीमो मायावती के साथ नजर आ रहे हैं, भाई आनंद के बेटा और बहनजी के भतीजा

BSP Supremo Mayawati Nephew Akash Anand: बसपा सुप्रीमों मायावती के साथ आजकल एक युवक साए के तरह साथ नजर आ रहा है. चाहे वो 12 जनवरी को हुई अखिलेश की सपा और बसपा की प्रेस कॉन्फ्रेंस हो या आरजेडी तेजस्वी यादव से मायावती की मुलाकात. हर जगह यह नौजवान बसपा सुप्रीमों के साथ मौजूद रहा. जब पड़ताल की गई तो पता चला की ये मायावती के भाई आनंद कुमार के बेटे आकाश आनंद है, जो अपनी बुआ से राजनीति के गुर सीख रहे हैं.

Advertisement
BSP Supremo Mayawati Nephew Akash Anand
  • January 16, 2019 7:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव 2019 से पहले उत्तर प्रदेश में बीजेपी को हराने के लिए मायावती की बसपा और अखिलेश यादव की सपा का गठबंधन हो गया. इस दौरान मायावती और अखिलेश यादव के कई फोटो भी सोशल मीडिया पर सामने आए. इन फोटो में एक नौजवान लड़का मायावती के साथ साए की तरह साथ दिखा. सिर्फ इस बार ही नहीं, इससे पहले भी कई बार यह नौजवान युवक मायावती के साथ नजर आ चुका है. जब इस बारे में पड़ताल की गई तो सामने आया कि यह युवक मायावती के छोटे भाई आनंद का बेटा यानी उनका भतीजा है.

कुछ दिनों से सुर्खियों में छाए आनंद कुमार के बेटे आकाश ने लंदन से ग्रेजुएशन की है. जिसके बाद से ही वह भारत आकर अपनी बुआ यानी मायावती से राजनीति के पूरे गुर सीख रहे हैं. पिछले 2 साल से आकाश मायावती के साथ साए की तरह रहने वाले आकाश को बसपा में किसी भी पद की जिम्मादारी नहीं दी गई है. इसका एक कारण यह भी है कि जब मायावती ने अपने भाई आनंद बसपा का राष्ट्र उपाध्यक्ष घोषित किया तो उनकी पार्टी पर परिवारवाद का आरोप लगा जिसके बाद आनंद को सभी पदों से मुक्त कर दिया गया और आकाश को भी अभी तक पार्टी में कोई अहम जिम्मेदारी नहीं दी गई है.

साल 2017 में जब सहारनपुर में भड़की जातीय हिंसा के बाद जब मायावती वहां पहुंची तो उनके साथ आकाश आनंद भी मौजूद थे. इसके बाद आकाश अपनी बुआ के साथ मेरठ रैली में भी नजर आए. हाल ही में 12 जनवरी को सपा-बसपा की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भी आकाश वहां मौजूद रहे. वहीं जब मायावती ने 13 जनवरी को आरजेडी नेता तेजस्वी यादव से मुलाकात की तो भी आकाश उनके साथ थे. अब आकाश पढ़े लिखे भी हैं और बुआ से पूरी राजनीति सीख भी रहे हैं. ऐसे में सवाल यह उठ रहा है कि क्या मायावती अपने बाद भतीजे आकाश को बीएसपी का नया चेहरा बनाने की तैयार कर रही हैं?

Tejashwi yadav Meets Mayawati and Akhilesh Yadav : तेजस्वी यादव यूपी में अखिलेश-मायावती के साथ फोटो खिंचवाने गए थे या महागठबंधन पर बात करने

Lalu Yadav Offers Bihar Loksabha Seat to Mayawati: आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव ने BSP सुप्रीमो मायावती को बिहार के गोपालगंज से लोकसभा चुनाव लड़ने का ऑफर दिया !

Tags

Advertisement